भोपाल। तलैया थाना क्षेत्र से गुमशुदगा युवती को पुलिस हरदा से खोज कर लाई है. इस पूरे मामले में युवती के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर पाई है. दरअसल, सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई थी और वह युवक ही उसे अगवा करके अपने साथ हरदा ले गया था, जहां से पुलिस उसे लेकर आई है. उसके बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और अगवा करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
घर से गायब हुई थी युवतीः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाली 19 साल की एक युवती अचानक घर से गायब हो गई थी. काफी खोजने के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला, तब उसके परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. गनीमत यह थी कि युवती अपने साथ मोबाइल ले गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल उसके मोबाइल की सीडीआर लोकेशन निकाली, जोकि हरदा के पास होना बता रही थी. पुलिस ने तत्काल टीम को रवाना किया. वहां पर युवती को खोज लिया. उसके बाद युवती को लेकर पुलिस टीम भोपाल आई.
15 मई को गायब हुई थी युवती: पुलिस ने युवती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि "पहले वह पढ़ाई करती थी, लेकिन उसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी. अभी कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती आदित्य नाम के युवक से हुई थी और उसके बाद उनके बीच में चैटिंग होने लगी. इसी बीच उन दोनों की दोस्ती गहरी हो गई और उन्होंने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर दे दिए और फोन पर बातचीत शुरू हो गई. इसके बाद 15 मई को युवक ने उसे मिलने के लिए उसके घर के पास यहीं एक मंदिर में बुलाया था और वहां से उसे घूमने के बहाने वह अपने साथ मोटरसाइकिल से लेकर हरदा पहुंच गया, जहां एक रिश्तेदार के घर में उसने युवती को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और 2 दिन तक उसे वहां बंधक बनाकर रखा. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें... |
युवती के बयानों के आधार पर मामला दर्जः तलैया थाना के थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि "गुमशुदा युवती को पुलिस ने हरदा से बरामद कर लिया है. युवती के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है."