भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन थाने में एक युवती ने पहुंचकर अपने लिव-इन पार्टनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में युवती ने कहा कि उसके लिव-इन पार्टनर युवक ने उससे शादी का वादा करके न केवल उसका शारीरिक शोषण किया बल्कि उसकी जमा पूंजी को भी ले लिया और अब युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. हालांकि, दोनों के परिजन उनकी शादी के लिए तैयार हैं. इसके बाद भी युवक ने युवती से शादी से इंकार कर दिया. इससे युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
फर्नीचर की दुकान पर काम करते थे दोनोंः युवती में अपनी शिकायत में बताया है कि "युवक उसके साथ फर्नीचर की दुकान पर काम करता था. इसी बीच उन दोनों की दोस्ती हुई और वह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. उन दोनों ने एक साथ जीवन जीने का निर्णय ले लिया था. इसलिए वह दोनों एक साथ रहने लगे थे. इसी बीच युवक की माता की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी और उन्हें हार्ट से संबंधित बीमारी हो गई थी, जिसके इलाज के लिए युवक को पैसे की जरूरत पड़ी थी, तब युवती ने उसके पास जमा पूंजी लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये थे, वे सारे पैसे युवक की मां के इलाज में खर्च किए. युवती को लगा कि मुझे शादी के बाद इसी घर में रहना है तो ऐसे समय युवक की मदद करना मेरा फर्ज बनता है. मां की तबीयत ठीक होने के बाद दोनों परिवारों में उन दोनों की शादी करने का निर्णय ले लिया और उनके बीच में शादी को लेकर बातचीत हो गई थी. ऐसे में अभी 2 दिन पहले युवक में अचानक उससे शादी करने से इनकार कर दिया." इसके बाद युवती ने थाने आ कर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने युवकी की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- |
युवक के खिलाफ केस दर्जः थाना प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि "युवती ने थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. युवती ने युवक पर शारीरिक व आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है."