भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर रिजल्ट के तनाव में एक छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया है दरसअल परिवार के साथ रहने वाली ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने शनिवार की देर शाम घर में आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर में केवल उसकी मां थी, घटना के बाद छात्रा की मां आनन-फानन में बेटी को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिजनों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि उसका परीक्षा परिणाम आने वाला था, जिसको लेकर वह काफी चिंतित थी. घटना से पहले भी छात्रा ने परीक्षा परिणाम के बारे में अपनी मां से बात की थी.
11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या: राजधानी भोपाल के अवधपुरी थाने के थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि "थाना क्षेत्र के सूरजकुंज की रहने वाली 17 साल की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा अपने माता-पिता और भाई के साथ रहती थी, उसके पिता पेशे से इलेक्ट्रिशियन हैं और मां ग्रहणी है. 11वीं छात्रा के परिजनों ने बताया है कि शनिवार शाम को वह मां के साथ घर पर ही थी और छत पर टहल रही थी, इसके बाद वह नीचे चली गई थी और मां छत पर ही थी. जब शाम करीब 7 बजे जब मां नीचे पहुंची तो उन्होंने देखा कि बेटी ने आत्महत्या की कोशिश की है. मां के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और छात्रा को आनन-फानन में एम्स अस्पताल ले कर पहुंचे, डॉक्टर्स ने चेक करने के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया."
READ MORE: |
परीक्षा परिणाम के डर से उठाया आत्मघाती कदम: प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि "4 अप्रैल को आने वाले परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रा काफी चिंतित थी, और घटना से पहले उसने इस संबंध में छत पर अपनी मां से बात की थी. छात्रा की मां ने उसे समझाया भी था कि इस बारे में ज्यादा तनाव नहीं लेना चाहिए, जो भी रिजल्ट आएगा उसे देख लेंगे." फिलहाल प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस का मानना है कि "परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रा डरी होगी, इसलिए उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा. हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट ना मिलने की वजह से पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है." पुलिस का कहना है कि "पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही और स्थिति साफ हो पाएगी."