भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बड़े बिजनेसमैन अजय हरिनाथ सिंह की पत्नी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस को दिए बयान में सहेली के पति पर बैट से हमला करने का आरोप लगाया है. टीटी नगर पुलिस ने आरोपी पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली है. बता दें कि अजय सिंह की पत्नी ने पूर्व में वीडियो जारी कर पति पर मारपीट का आरोप लगाया था और कहा था कि पति उसके साथ मारपीट कर मुम्बई भाग गया. तब भी महिला ने 2 दिन बाद पुलिस में बयान दर्ज कराने की बात कही थी.
महिला पर क्रिकेट बैट से हमला: राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाने के थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि ''अमृता अजय सिंह तुलसी टावर में रहती है. उसके शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 3 नवंबर की सुबह जब वह घर में अकेली थी, तभ उसकी सहेली का पति धर्मेंद्र उनके घर पहुंचा, वह चिल्लाते हुए कहने लगा मैं तुझसे प्यार करता हूं और तुम मुझसे शादी कर लो. जब अमृता ने उसका विरोध किया तो धर्मेंद्र ने उस पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया. अचानक हमले से अर्चना घबरा गई और हमले की वजह से अमृता के पैर की हड्डी टूट गई, इसके अलावा उसके शरीर पर कई जगह चोट लगी है''.
सिंगरौली में आपस में भिड़ीं सब्जी बेचने वाली महिलाए, जमकर हुई मारपीट, एक गंभीर रूप से घायल
पति पर भी लगाए थे मारपीट के आरोप: इससे पहले अमृता ने भोपाल के नर्मदा हॉस्पिटल से एक बयान जारी कर अपने पति अजय सिंहपर मारपीट के आरोप लगाए थे. उसने कहा था कि अजय सिंह उसके साथ मारपीट कर मुंबई भाग गया है. इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जांच के लिए आदेश जारी किए थे. उसके बाद स्वास्थ्य ठीक ना होने के चलते अमृता ने आपने बयान दर्ज नहीं कराए थे.