ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में बीजेपी के 4 कार्यकर्ताओं पर चाकुओं से हमला, लोगों ने किया थाने का घेराव - पुलिस थाने का घेराव

चुनावी रंजिश के चलते कार्यकर्ताओ पर हो रहे हमलों को लेकर पूर्व महापौर व हाल ही में विधानसभा चुनाव में पराजित बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने थाने का घेराव किया उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

BJP workers attacked
चुनावी रंजिश में बीजेपी के 4 कार्यकर्ताओं पर चाकुओं से हमला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 5:33 PM IST

चुनावी रंजिश में बीजेपी के 4 कार्यकर्ताओं पर चाकुओं से हमला

भोपाल। भोपाल के उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले थाना शाहजहानाबाद क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने चार लोगों पर चाकू से हमला किया. इसके बाद हंगामा शरू हो गया. इस मामले को लेकर उत्तर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे आलोक शर्मा कार्यकर्ता के साथ थाने पुहंचे और घेराव कर दिया. आलोक शर्मा ने अपने कार्यकताओं पर हुए हमले पर नाराजगी जताई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की कांग्रेस विधायक का करीभी बताया जा रहा है.

आलोक शर्मा ने लगाए आरोप : आलोक शर्मा का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते उनके कार्यकर्ताओं पर तलवार चाकू से पिछले आठ दिनों से हमले हो रहे हैं. हमले के विरोध में आलोक शर्मा ने पुलिस पर सवालिया निशान लगाए हैं. दरअसल, पूरा मामला मंगलवार सुबह का है. जब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपनी दुकान खोलने जा रहे थे. इसी दौरान वही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन पर चाकू से हमला कर दिया गया. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए. नाराज कार्यकर्ताओं के साथ आलोक शर्मा शाहजहांनाबाद थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने चक्काजाम किया.

ALSO READ:

8 दिन से हो रहे हमले : आलोक शर्मा का कहना है कि पिछले आठ दिन से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. जिसकी शिकायत तो उनके कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार थाने में की जा रही है, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे ला एंड ऑर्डर की स्थिति नहीं संभल रही है. अगर जल्द से जल्द हमलावरों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह पीएचक्यू का घेराव भी करेंगे. वहीं इस मामले पर डीसीपी ज़ोन 3 रियाज इकबाल ने कहा किआरोपी है भिंड का रहने वाला है. उस पर पहले भी दो अपराध दर्ज हैं. उसकी तलाश की जा रही है.

चुनावी रंजिश में बीजेपी के 4 कार्यकर्ताओं पर चाकुओं से हमला

भोपाल। भोपाल के उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले थाना शाहजहानाबाद क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने चार लोगों पर चाकू से हमला किया. इसके बाद हंगामा शरू हो गया. इस मामले को लेकर उत्तर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे आलोक शर्मा कार्यकर्ता के साथ थाने पुहंचे और घेराव कर दिया. आलोक शर्मा ने अपने कार्यकताओं पर हुए हमले पर नाराजगी जताई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की कांग्रेस विधायक का करीभी बताया जा रहा है.

आलोक शर्मा ने लगाए आरोप : आलोक शर्मा का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते उनके कार्यकर्ताओं पर तलवार चाकू से पिछले आठ दिनों से हमले हो रहे हैं. हमले के विरोध में आलोक शर्मा ने पुलिस पर सवालिया निशान लगाए हैं. दरअसल, पूरा मामला मंगलवार सुबह का है. जब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपनी दुकान खोलने जा रहे थे. इसी दौरान वही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन पर चाकू से हमला कर दिया गया. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए. नाराज कार्यकर्ताओं के साथ आलोक शर्मा शाहजहांनाबाद थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने चक्काजाम किया.

ALSO READ:

8 दिन से हो रहे हमले : आलोक शर्मा का कहना है कि पिछले आठ दिन से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. जिसकी शिकायत तो उनके कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार थाने में की जा रही है, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे ला एंड ऑर्डर की स्थिति नहीं संभल रही है. अगर जल्द से जल्द हमलावरों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह पीएचक्यू का घेराव भी करेंगे. वहीं इस मामले पर डीसीपी ज़ोन 3 रियाज इकबाल ने कहा किआरोपी है भिंड का रहने वाला है. उस पर पहले भी दो अपराध दर्ज हैं. उसकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.