ETV Bharat / state

नशे के कारोबारियों पर भोपाल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, करीब 10 लाख का गांजा जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार - भोपाल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

भोपाल क्राइम ब्रांच ने गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कुल 4 किलो 500 ग्राम गांजा व एक जायलो कार बरामद हुई है.जिसकी कुल कीमती 10 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है.

bhopal crime branch seized ganja
भोपाल क्राइम ब्रांच ने 3 आरोपी गिरफ्तार किए
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 5:21 PM IST

भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने नशे के सौदागरों पर एक और बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से कुल 4 किलो 500 ग्राम गांजा व एक जायलो कार बरामद हुई है. जिसकी कुल कीमती 10 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है. तीनों अपराधियों के पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है. क्राइम ब्रांच आरोपियों से और भी मामलो में पूछताछ कर रही है.

क्राइम ब्रांच ने 4 किलो गांजा किया बरामद: भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि राजधानी में लगातार क्राइम ब्रांच की टीम नशे के कारोबार में लगे लोगों की धरपकड़ कर रही है. बीते दिन भोपाल क्राइम ब्रांच टीम ने नशे के सौदागरों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब साढ़े 4 किलो गांजा और एक जायलो कार जब्त किया है. इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह जानकारी जुटाई जा सके कि यह गांजा कहां से लाकर सप्लाई कर रहे थे और इनके तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं. ये आरोपी छोटी-छोटी मात्रा में लोगों को गांजा बेचते थे.

गुना में 2 करोड़ का गांजा जब्त, ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था 750 किलोग्राम गांजा, तस्कर गिरफ्तार

मुखबिर से मिली थी सूचना: क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि तीन लड़के काले रंग की बिना नंबर की कार से मालीखेड़ा रोड विदिशा रोड पर अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए खड़े हैं. किसी व्यक्ति को यह बेचने वाले हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने छापामार कार्रवाई कर इनके पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया. तीनों आरोपी जितेन्द्र रघुवंशी, रोहित साहू और सुरेन्द्र सेन विदिशा जिले के रहने वाले हैं. कार में रखे बैग को चैक करने पर गांजा रखा मिला.

भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने नशे के सौदागरों पर एक और बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से कुल 4 किलो 500 ग्राम गांजा व एक जायलो कार बरामद हुई है. जिसकी कुल कीमती 10 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है. तीनों अपराधियों के पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है. क्राइम ब्रांच आरोपियों से और भी मामलो में पूछताछ कर रही है.

क्राइम ब्रांच ने 4 किलो गांजा किया बरामद: भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि राजधानी में लगातार क्राइम ब्रांच की टीम नशे के कारोबार में लगे लोगों की धरपकड़ कर रही है. बीते दिन भोपाल क्राइम ब्रांच टीम ने नशे के सौदागरों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब साढ़े 4 किलो गांजा और एक जायलो कार जब्त किया है. इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह जानकारी जुटाई जा सके कि यह गांजा कहां से लाकर सप्लाई कर रहे थे और इनके तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं. ये आरोपी छोटी-छोटी मात्रा में लोगों को गांजा बेचते थे.

गुना में 2 करोड़ का गांजा जब्त, ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था 750 किलोग्राम गांजा, तस्कर गिरफ्तार

मुखबिर से मिली थी सूचना: क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि तीन लड़के काले रंग की बिना नंबर की कार से मालीखेड़ा रोड विदिशा रोड पर अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए खड़े हैं. किसी व्यक्ति को यह बेचने वाले हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने छापामार कार्रवाई कर इनके पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया. तीनों आरोपी जितेन्द्र रघुवंशी, रोहित साहू और सुरेन्द्र सेन विदिशा जिले के रहने वाले हैं. कार में रखे बैग को चैक करने पर गांजा रखा मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.