भोपाल। राजधानी भोपाल की एक महिला रेलवे कर्मचारी ने एडीआरएम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. हाईकोर्ट से दोषमुक्त हो चुके एडीआरएम ने अब महिला पर सोशल मीडिया के जरिए उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है. अधिकारी ने भोपाल के अजाक थाने में शिकायत की थी. जांच के बाद उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है.
अब महिला के खिलाफ केस दर्ज: अजाक थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि "भोपाल मंडल के अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंन्धक के खिलाफ पूर्व में एक महिला कर्मचारी ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था. लगभग एक साल से अधिक समय तक चले इस पूरे मामले में जबलपुर हाईकोर्ट से एडीआरएम दोषमुक्त हो चुके हैं. इसके बाद भी महिला एडीआरएम को परेशान कर रही थी. एडीआरएम ने अजाक थाने में शिकायत कर आरोप लगाया है कि महिला उनके खिलाफ लगातार मिथ्या साक्ष्य और उनकी छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डाल रही है. इस संबंध में उन्होंने आवश्यक साक्ष्य भी उपलब्ध कराए थे. जांच के बाद अजाक पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
यह था पूरा मामला: रेलवे के एडीआरएम के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस को नर्मदापुरम पुलिस की तरफ से पिछली साल मई 2022 में केस डायरी मिली थी. जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि भोपाल में पदस्थ तत्कालीन एडीआरएम गौरव सिंह ने अपने सरकारी आवास पर ही पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया था. महिला ने पुलिस को बताया था कि एडीआरएम ने उसके साथ अनुकंपा नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म किया था. महिला को मार्च 2021 में रेलवे में अनुकम्पा नियुक्ति मिलने के बाद भी लगातार उसका शारीरिक शोषण किया जाता रहा. तब महिला ने बताया था कि दो महीने पहले उसकी शादी हरदा में हुई थी. इसके बाद भी वह उसे परेशान कर रहा था. महिला ने इस पूरे मामले में अपने हाथ की नस काट कर सुसाइड का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने महिला का इलाज कराया. महिला की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर डायरी भोपाल भेज दी थी.