भोपाल। राजधानी में फिर से एक बार मुख्यमंत्री निवास के नाम से अधिकारियों को फोन कर डराने धमकाने का मामला सामने आया है. इस मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी भोपाल नगर निगम के अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बनकर फोन कर रहे थे और ड्यूटी से गैर हाजिर कर्मचारी की तनख्वा निकलवाने के लिए फोन करके दबाव बना रहे थे. आरोपियों ने स्वयं को मुख्यमंत्री का निजी सचिव नीरज मिश्रा बताकर अधिकारी से बात की थी. आरोपी ने भोपाल नगर निगम कमिश्नर को नोटिस जारी करने की धमकी दी थी.
Jabalpur Crime News: नशेड़ी युवक का राह चलते शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, CCTV वीडियो देखें
ये है मामलाः भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि "क्राइम ब्रांच को भोपाल नगर निगम के जोन 8 के जोनल अधिकारी संदीप ने 13 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें एक मोबाइल नंबर से फोन आया था जोकि स्वयं को मुख्यमंत्री का पीए नीरज मिश्रा बता रहा था और उसने जोन में काम करने वाले सफाई कर्मचारी आदर्श पाथरे की तनख्वाह ना बनने के कारण धमकाया. उन्होंने थाना क्राइम ब्रांच में एक लिखित आवेदन पत्र देकर कहा कि मोबाइल नंबर 8871099258 से फोन आया है और धमकाया गया है. फोन करने वाले आरोपी ने कहा कि तुम संदीप जेड.ओ. बोल रहे हो और बोला कि आदर्श पाथरे की सेलरी क्यों नहीं बना रहे हो. मैनें बोला कि वो काम पर नहीं आता है, इसलिए सैलरी नहीं बन रही है. फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकाते हुए कहा कि मैं तुम्हारे कमिश्नर के नाम पर नोटिस तैयार करवा रहा हूं." इसके बाद संदीप की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी.
क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को किया अरेस्टः भोपाल के क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस पूरे मामले पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त नंबर की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपी नीरज मिश्रा के साथ आरोपी आदर्श पाथरे को गिरफ्तार किया है.