भोपाल। कोरोना महामारी के बावजूद भी नगर निगम ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 51 करोड़ 33 लाख रुपए ज्यादा की राजस्व वसूली की है. आज संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में संभाग आयुक्त ने बताया कि विषम परिस्थितियों के बावजूद भी चालू वित्तीय वर्ष में निगम ने 51 करोड़ 43 लाख रुपये की ज्यादा वसूली की है.
33 फीसदी ज्यादा वसूला राजस्व
देश दुनिया और मध्य प्रदेश समेत साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते सभी कामकाज बाजार दुकाने और सरकारी संस्थान ठप पड़े हुए थे. इसके बावजूद भी भोपाल नगर निगम में सराहनीय काम करते हुए पिछले साल के मुकाबले इस साल 33 प्रतिशत ज्यादा राजस्व की वसूली की है. यह राजस्व वसूली नगर निगम ने लॉकडाउन के बाद की है. बताया जा रहा है कि पिछले साल यानी कि 2019-20 में 152 करोड़ 33 लाख रुपए की वसूली की थी, लेकिन चालू वर्ष 2020-21 में 203 करोड़ 77 लाख से भी ज्यादा की वसूली की गई है. पिछले साल की तुलना में इस साल नगर निगम ने 51 करोड़ 43 लाख रुपए राजस्व की ज्यादा वसूली की है.
5 हज़ार से बड़े करदाताओं पर करें फोकस
राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत ने कई निर्देश भी दिए हैं उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व अमले की पूरी क्षमता का उपयोग कर पांच हजार या उससे बड़े करदाताओं पर फोकस कर वसूली करें और नए भवन और संपत्तियों को कर के दायरे में लाए. साथ ही नामांतरण के प्रकरणों में ऑनलाइन सूचना पत्र निकालकर वार्ड कार्यालयों में चस्पा करें.
अपने शहर को सबसे स्वच्छ बनाए
राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान संभागायुक्त ने यह निर्देश भी दिए हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 फीडबैक के पोर्टल पर अधिक से अधिक नागरिकों को फीडबैक दिलवाए और अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लें. इसके अलावा समीक्षा के दौरान 1 अक्टूबर से 4 जनवरी 2021 के बीच बेहतर वसूली करने वाले जोनल अधिकारियों वार्ड प्रभारियों और कंप्यूटर ऑपरेटर को पुरस्कृत भी किया गया.