ETV Bharat / state

Kantilal Bhuria Controversy: कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के बिगड़े बोल! पीएम मोदी की पत्नी पर की विवादित टिप्पणी, सियासी भूचाल - kantilal bhuria on pm modi wife

Kantilal Bhuria On PM Modi Wife: एमपी कांग्रेस की चुनावी कैंपेन संभाल रहे कांतिलाल भूरिया ने पीएम मोदी की पत्नी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. जिसका वीडियो वायरल हुआ है. इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए उन्हें हल्का आदमी बताया.

Kantilal Bhuria Controversial Statement
कांतिलाल भूरिया की जुबान बेलगाम
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 8:29 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 12:35 PM IST

कांतिलाल भूरिया वीडियो वायरल

भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता और झाबुआ से विधायक कांतिलाल भूरिया को चुनावी कैंपेन की जिम्मेदारी दी है. लेकिन इस बीच उनके वायरल वीडियो ने सियासी हंगामा मचा रखा है. भूरिया ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उनकी पत्नी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''महिलाओं के लिए काम करने की बात करते हैं, खुद की घरवाली दुखी होकर इधर-उधर भटक रही हैं.'' वहीं, भूरिया के बयाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए भूरिया को हल्का आदमी और महिला विरोधी बताया.

कांतिलाल भूरिया के वीडियो पर सियासी भूचाल: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कांतिलाल भूरिया को हाल ही में बड़ी जिम्मेदारी दी है. पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया को कैंपेन कमेटी का चैयरमैन बनाया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कांतिलाल भूरिया पीएम मोदी की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. जिसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांतिलाल भूरिया का नाम न लेते हुए उनको हल्का आदमी बताया.

चर्चा में रहने के लिए बयानबाजी करते हैं भूरिया: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि ''जो इतने हल्के लोग होते हैं जिनके जीवन में संस्कार नाम की कोई चीज नहीं होती है. वह इस प्रकार की बयानबाजी अपने आपको हाईलाइट करने के लिए करते हैं. ऐसे लोगों की बातों की न हम चर्चा करते हैं और न ही देश के अंदर ऐसे लोगों की बातों को कोई सुनता है.''

Also Read:

भूरिया को उल जलूल बयान देने का मिला इनाम: बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि ''कांग्रेस ने कांतिलाल भूरिया को निरंतर उल जलूल बयान देते रहने का इनाम दिया है. उन्हें चुनाव अभियान समिति का प्रभारी बनाया है. रानापुर में उन्होंने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता पीएम मोदी के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसको लेकर झाबुआ के 19 मंडलों में उनके पुतले भी जले थे. उनके कई विवादास्पद बयान आज भी सामने हैं. इसी से समझा जा सकता है कि कांग्रेस किस तरह से विकास के मुद्दों से हटकर चुनाव लड़ना चाहती है.''

कांतिलाल भूरिया वीडियो वायरल

भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता और झाबुआ से विधायक कांतिलाल भूरिया को चुनावी कैंपेन की जिम्मेदारी दी है. लेकिन इस बीच उनके वायरल वीडियो ने सियासी हंगामा मचा रखा है. भूरिया ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उनकी पत्नी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''महिलाओं के लिए काम करने की बात करते हैं, खुद की घरवाली दुखी होकर इधर-उधर भटक रही हैं.'' वहीं, भूरिया के बयाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए भूरिया को हल्का आदमी और महिला विरोधी बताया.

कांतिलाल भूरिया के वीडियो पर सियासी भूचाल: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कांतिलाल भूरिया को हाल ही में बड़ी जिम्मेदारी दी है. पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया को कैंपेन कमेटी का चैयरमैन बनाया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कांतिलाल भूरिया पीएम मोदी की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. जिसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांतिलाल भूरिया का नाम न लेते हुए उनको हल्का आदमी बताया.

चर्चा में रहने के लिए बयानबाजी करते हैं भूरिया: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि ''जो इतने हल्के लोग होते हैं जिनके जीवन में संस्कार नाम की कोई चीज नहीं होती है. वह इस प्रकार की बयानबाजी अपने आपको हाईलाइट करने के लिए करते हैं. ऐसे लोगों की बातों की न हम चर्चा करते हैं और न ही देश के अंदर ऐसे लोगों की बातों को कोई सुनता है.''

Also Read:

भूरिया को उल जलूल बयान देने का मिला इनाम: बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि ''कांग्रेस ने कांतिलाल भूरिया को निरंतर उल जलूल बयान देते रहने का इनाम दिया है. उन्हें चुनाव अभियान समिति का प्रभारी बनाया है. रानापुर में उन्होंने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता पीएम मोदी के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसको लेकर झाबुआ के 19 मंडलों में उनके पुतले भी जले थे. उनके कई विवादास्पद बयान आज भी सामने हैं. इसी से समझा जा सकता है कि कांग्रेस किस तरह से विकास के मुद्दों से हटकर चुनाव लड़ना चाहती है.''

Last Updated : Aug 2, 2023, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.