भोपाल। कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार एक बार फिर प्रॉपर्टी के दाम बढ़ाए जा सकते हैं. इसको लेकर एक बैठक हुई. जिसमें विधायक रामेश्वर शर्मा और कलेक्टर अविनाश लवानिया मौजूद रहे. इसमें निर्णय लिया गया कि शहर की 733 लोकेशन पर कलेक्टर गाइडलाइन के माध्यम से 5 से 25% तक दाम बढ़ाए जा सकते हैं. इसके लिए अब दावे और आपत्तियां मांगी जा रही हैं. इसका प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेजा जाता है.
दावे-आपत्ति के लिए 3 दिन : खास बात यह है कि इन दावे और आपत्तियों के लिए 3 दिन का ही समय है. लोगों को अगर इस पर सुझाव देना है और कोई आपत्ति लगानी है तो उन्हें 18 मार्च तक ही यह समय दिया गया है. अभी भोपाल में तकरीबन 3918 कुल लोकेशन हैं. जिसमें से 17% लोकेशन की दरें बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है. इनमें भी 16 लोकेशन पर ही दाम बढ़ाए जा रहे हैं. जिसमें 25% तक रेट बढ़ेगा. इन सभी पर मूल्य प्रस्तावित करने का सुझाव विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिया था.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
20 फीसदी तक बढ़ सकते हैं रेट : वहीं दूसरी ओर कुल लोकेशंस में से 10 से 20% तक की वृद्धि के प्रस्ताव को फिर से समीक्षा के लिए कहा गया है. भोपाल के समरधा, अयोध्या बायपास रूट की कुछ कॉलोनी, कलियासोत, सागर ग्रीन, शाहपुरा सी सेक्टर, जाटखेड़ी, बागमुगलिया एक्सटेंशन, निखिल होम्स, स्प्रिंग नटराज सोसायटी, चंदनपुर सिटी में रेट बढ़ सकते हैं. इसके साथ ही कुछ नई लोकेशंस भी बढ़ाई गई हैं. जिसमें न्यू कोहेफिजा, मोहिनी नगर, शिवलोक, रीगल कैलाश फेस 2, एयरपोर्ट सिटी, निशातपुरा का जनता घर निर्माण, मदन महाराज कमर्शियल कंपलेक्स, शास्त्री नगर आदि शामिल हैं.