भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास में 'पत्रकार समागम' कार्यक्रम का आयोजन हुआ (Journalist Conference Program in Bhopal). पत्रकारों से रूबरु होते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि ''पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए कमेटी का गठन शीघ्र किया जाएगा. कमेटी में वरिष्ठ पत्रकार सदस्य रहेंगे. कमेटी द्वारा प्राप्त सुझावों के आधार पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.''
-
पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी होते हैं, आपके बिना राष्ट्र का निर्माण असंभव है। जब आप राष्ट्र एवं समाज सेवा में निरंतर कार्यरत रहते हैं, तो सरकार का भी कर्तव्य है कि आपके योगदान को पहचानते हुए आपका ध्यान रखे और इस ध्येय के लिए हमने सदैव प्रयास किये हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज निवास पर पत्रकार… pic.twitter.com/rRCxFNztKZ
">पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी होते हैं, आपके बिना राष्ट्र का निर्माण असंभव है। जब आप राष्ट्र एवं समाज सेवा में निरंतर कार्यरत रहते हैं, तो सरकार का भी कर्तव्य है कि आपके योगदान को पहचानते हुए आपका ध्यान रखे और इस ध्येय के लिए हमने सदैव प्रयास किये हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 7, 2023
आज निवास पर पत्रकार… pic.twitter.com/rRCxFNztKZपत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी होते हैं, आपके बिना राष्ट्र का निर्माण असंभव है। जब आप राष्ट्र एवं समाज सेवा में निरंतर कार्यरत रहते हैं, तो सरकार का भी कर्तव्य है कि आपके योगदान को पहचानते हुए आपका ध्यान रखे और इस ध्येय के लिए हमने सदैव प्रयास किये हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 7, 2023
आज निवास पर पत्रकार… pic.twitter.com/rRCxFNztKZ
पत्रकारों के बिना राष्ट्र का निर्माण असंभव: सीएम शिवराज ने कहा कि ''पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी होते हैं, आपके बिना राष्ट्र का निर्माण असंभव है. जब आप राष्ट्र एवं समाज सेवा में निरंतर कार्यरत रहते हैं, तो सरकार का भी कर्तव्य है कि आपके योगदान को पहचानते हुए आपका ध्यान रखे और इस ध्येय के लिए हमने सदैव प्रयास किये हैं.
-
पत्रकारों और उनके परिजनों को सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता को ₹20 हजार से बढ़ाकर अब ₹40 हजार और गंभीर बीमारियों में ₹50 हजार की सहायता को बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का हमने निर्णय लिया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वरिष्ठ पत्रकारों को दी जाने वाली प्रतिमाह सम्मान… pic.twitter.com/zb8o5OrKuT
">पत्रकारों और उनके परिजनों को सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता को ₹20 हजार से बढ़ाकर अब ₹40 हजार और गंभीर बीमारियों में ₹50 हजार की सहायता को बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का हमने निर्णय लिया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 7, 2023
वरिष्ठ पत्रकारों को दी जाने वाली प्रतिमाह सम्मान… pic.twitter.com/zb8o5OrKuTपत्रकारों और उनके परिजनों को सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता को ₹20 हजार से बढ़ाकर अब ₹40 हजार और गंभीर बीमारियों में ₹50 हजार की सहायता को बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का हमने निर्णय लिया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 7, 2023
वरिष्ठ पत्रकारों को दी जाने वाली प्रतिमाह सम्मान… pic.twitter.com/zb8o5OrKuT
भोपाल के मालवीय नगर में बनेगा मीडिया सेंटर: CM शिवराज ने ऐलान किया कि ''भोपाल के मालवीय नगर में पत्रकार भवन को नये स्वरूप में बनाएंगे, उसे स्टेट मीडिया सेन्टर के रूप में बनाएंगे. स्टेट मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस के लिए सभागार की व्यवस्था रहेगी. पत्रकार बंधुओं के बैठने एवं चर्चा करने की व्यवस्था, लाइब्रेरी, कैंटीन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी.'' शिवराज ने कहा कि ''बीमा कंपनी ने इस बार प्रीमियम की राशि बढ़ा दी है, मैं जानता हूं कि बहुत बड़ी राशि है, बढ़ा हुआ प्रीमियम देना मित्रों के लिए कठिनाई पैदा करेगा. हमने तय किया है की प्रीमियम की राशि जो पिछले साल थी उतनी ही ली जाएगी. बढ़ा हुआ प्रीमियम मध्य प्रदेश सरकार वहन करेगी.''
सम्मान निधि में इजाफा: सीएम ने कहा कि ''हमारे वरिष्ठ व बुजुर्ग पत्रकारों को प्रतिमाह सम्मान निधि अब तक ₹10 हजार दी जाती थी, उसको बढ़ाकर ₹20 हजार किया जा रहा है और सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकार का स्वर्गवास हो जाए तो उनके परिवार को ₹8 लाख की राशि एक मुश्त देने का प्रावधान कर रहे हैं. पत्रकारों के हितों और अधिकारों के संरक्षण के लिए शिवराज सरकार हमेशा तत्पर है.''
-
इस साल बीमा कंपनी ने प्रीमियम की राशि में 27% की बढ़ोतरी की है, पत्रकारों से प्रीमियम की राशि पहले की तरह ली जाएगी और जो बढ़ी हुई राशि है उसको राज्य सरकार भरने का काम करेगी: सीएम श्री @ChouhanShivraj #JansamparkMP pic.twitter.com/j6tQWgTnc0
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस साल बीमा कंपनी ने प्रीमियम की राशि में 27% की बढ़ोतरी की है, पत्रकारों से प्रीमियम की राशि पहले की तरह ली जाएगी और जो बढ़ी हुई राशि है उसको राज्य सरकार भरने का काम करेगी: सीएम श्री @ChouhanShivraj #JansamparkMP pic.twitter.com/j6tQWgTnc0
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 7, 2023इस साल बीमा कंपनी ने प्रीमियम की राशि में 27% की बढ़ोतरी की है, पत्रकारों से प्रीमियम की राशि पहले की तरह ली जाएगी और जो बढ़ी हुई राशि है उसको राज्य सरकार भरने का काम करेगी: सीएम श्री @ChouhanShivraj #JansamparkMP pic.twitter.com/j6tQWgTnc0
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 7, 2023
बीमे का पूरा प्रीमियम भरेगी सरकारी: सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि ''65 साल से अधिक उम्र के सीनियर पत्रकार हैं, उनके पति या पत्नी के बीमे का पूरा प्रीमियम सरकारी भरेगी. वहीं, बीमा की प्रीमियम भरने की तारीख 25 सितंबर कर दी गई है. सामान्य उपचार की बीमारी में आर्थिक सहायता 20,000 थी उसको 40, 000 कर दिया गया और गंभीर बीमारियों के लिए 50,000 से बढ़ाकर ₹1,00000 कर दिए गया है. अधिमान्य पत्रकारों को मकान बनाने के लिए आवास ऋण अनुदान योजना 25 लाख से बढ़कर 30 लाख कर दी गई है जिससे अच्छा मकान बन सके.''
पत्रकारों के लिए प्लॉट की व्यवस्था भी करेंगे: CM ने कहा कि ''अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना के अंतर्गत अधिकतम ऋण की सीमा ₹25 लाख से बढ़ाकर ₹30 लाख की जाएगी. अधिमान्य पत्रकारों के बेटा-बेटी के लिए यदि शिक्षा का लोन लिया जाता है तो उसके ब्याज पर भी 5% ब्जाय अनुदान 5 साल तक राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. पत्रकारों के लिए प्लॉट की व्यवस्था भी करेंगे. इसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण बाधा आ रही है लेकिन इसके लिए भी हम लीगल रास्ता निकालेंगे.'' आखिर में CM शिवराज सिंह बोले कि ''इस चुनाव के बाद भी हम रहने वाले हैं. चुनाव के पहले ही मैं अपनी घोषणा पूरी कर दूंगा और बाद में आगे बढ़ने का काम हम ही करेंगे.''