भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के सिटीजन फीडबैक में भोपाल प्रथम पायदान पर पहुंचा गया है. 3 लाख 7 हजार 935 फीडबैक के साथ 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में भोपाल प्रथम स्थान पर है, जबकि गुजरात का अहमदाबाद दूसरे स्थान पर है. वहीं प्रदेशों में मध्यप्रदेश दूसरे और उत्तरप्रदेश पहले स्थान पर है.
अपील आई काम
सरकारी व निजी कार्यक्रमों में प्रशासनिक अधिकारियों एवं निगम प्रशासन द्वारा लगातार समाज के सभी वर्गों के बीच निगम की स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय सहयोग करने और सकारात्मक फीडबैक देने के लगातार आह्वान के बाद ये रिजल्ट देखने को मिला है. बड़ी संख्या में नागरिकों ने फीडबैक देकर भोपाल को पहले स्थान पर लाया है. इसके लिए नगर निगम के कर्मचारी लगातार कार्यकमों में सकारात्मक फीडबैक देने की अपील करते रहते थे.