भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त होने वाले शिक्षकों को नियुक्ति बधाई पत्र वितरित किया गया. भोपाल के भेल कॉलेज ग्राउंड में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े और नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि ''साढे़ 5 हजार से अधिक शिक्षकों में बधाई देता हूं, पिछले 3 साल में मध्य प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती लगातार जारी है. जिनकी संख्या 50 हजार से अधिक हो गई है. इस बात के लिए राज्य सरकार भी बधाई की पात्र है.''
शिक्षकों के लिए कई योजनाएं लेकर आएंगे: पीएम मोदी ने कहा कि ''नीति आयोग की रिपोर्ट में पिछले 5 साल के अंदर देश में साढे़ 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. कड़ी मेहनत से हमें पहचान मिली है, जिसे हमें आगे भी जारी रखना है. हम शिक्षकों के लिए कई और योजनाएं भी लेकर आने वाले हैं.'' वही, PM मोदी ने कहा कि ''2014 के पहले दुनिया में अर्थव्यवस्था में हम 10 नंबर पर थे, लेकिन अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.'' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ''2014 के पहले घोटाले और भ्रष्टाचार का दौर था, जिसे जनता भूल नहीं सकती. पहले गरीबों का हक ही लूट लिया जाता था, अब पूरा पैसा उनके खाते में सीधे जाता है.''
पहले अंग्रेजी में ही होती थीं किताबें: प्रधानमंत्री ने पढ़ाई में क्षेत्रीय और मातृभाषा का भी जिक्र करते हुए कहा कि ''पहले के समय में सिर्फ अंग्रेजी में ही कई पुस्तक होती थीं. लेकिन हमने उन छात्रों का भी ध्यान रखा जो अंग्रेजी नहीं जानते थे. ऐसे में मातृभाषा में पढ़ाई ना कराकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा था. अब हमारी सरकार ने उस अन्याय को दूर किया है और सिलेबस में क्षेत्रीय भाषाओं पर भी जोर दिया है. यह सब शिक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है.''
आप बच्चों का ध्यान रखें, मैं आपका-शिवराज: नवनियुक्त शिक्षकों के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ''मैं आप सबको बहुत प्यार करता हूं, मैं आपका बहुत आदर करता हूं. आप बच्चों का भविष्य बेहतर बनाते हैं. आप बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं. शिक्षा वो है जो मुक्ति दिलाये. मेरी प्रेरणा स्वामी विवेकानंद हैं, जो अपने नहीं दूसरे के लिए सोचते थे. मोबाइल फोन बड़ा करामाती है, ये अच्छा भी है और बुरा भी है. आप मन में यह भाव लाओ कि मैं मप्र की बड़ी हस्ती हूं. मैं बच्चों को ज्ञान दू, उनका भविष्य बेहतर बनाऊँ, ये भावना शिक्षकों की होनी चाहिए. आपसे कहना चाहता हूं आप बच्चों का ध्यान रखें मैं आपका ध्यान रखूंगा.''
शिक्षकों को थी 100 परसेंट वेतन की उम्मीद: वही, कार्यक्रम में आए शिक्षक नियुक्ति पत्र पाने के बाद बेहद प्रसन्न नजर आए. उनका कहना था कि ''निश्चित नियुक्ति पत्र पाने के बाद खुशी हो रही है. लेकिन इन्हें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां इन्हें 100 परसेंट वेतन की घोषणा कर देंगे. अभी तक नियम अनुसार इन्हें पहले साल में 70% वेतन मिलता है. जबकि मुख्यमंत्री से यही उम्मीद थी कि नियुक्ति पत्र के साथ ही वह 100% वेतन पहले साल से ही देने की घोषणा भी करेंगे.''