ETV Bharat / state

Bhopal Crime News सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद भोपाल के युवक को वेस्ट बंगाल की लड़की से हुआ प्यार, अब रेप की FIR - अब रेप की FIR

भोपाल में एक होटल के कमरे में युवक ने पश्चिम बंगाल की युवती से रेप किया. युवक व युवती की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी. साल 2020 में लड़की पहली बार भोपाल आई तो युवक ने 80 फीट स्थित के एक होटल उसे रुकवाया. इस होटल में युवती से शादी का झांसा देकर रेप किया गया. जब युवक ने शादी करने इंकार किया तो मामला थाने पहुंच गया. पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. (Rape West Bengal girl Bhopal) (Friendship on social media) (Rape in hotel Bhopal)

Rape West Bengal girl Bhopal
वेस्ट बंगाल की युवती से भोपाल में रेप
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 7:58 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाने के एसआई ओपी रघुवंशी के अनुसार 26 साल की युवती मूलतः पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. फिलहाल वह 80 फीट अशोका गार्डन में किराए के मकान में रह रही है और प्रायवेट नौकरी कर रही है. वहीं आरोपी सलमान खान बुधवारा में रहता है. वह अंडे का ठेले लगाता है. युवती ने पुलिस को बताया कि वह सलमान से मिलने वर्ष 2020 में पहली बार भोपाल आई.

Rape West Bengal girl Bhopal
वेस्ट बंगाल की युवती से भोपाल में रेप

भोपाल में होटल में किया लगातार रेप : भोपाल में युवक ने उसे होटल में ठहराया और संबंध बनाए. बाद में लड़की भोपाल आने और जाने लगी. हर बार आरोपी युवती को उसी होटल होटल में ठहराता था. यहीं लड़की के साथ संबंध बनाता और जल्द शादी का झांसा देता था. आरोपी ने युवती को अपने परिजनों से भी मिलाया था. शादी का झांसा देकर वह लगातार शारीरिक शोषण करता रहा.

MP Sidhi Gang Rape : शराब के नशे में चूर होकर 65 साल की महिला से गैंगरेप, हालत गंभीर, दोनों आरोपी गिरफ्तार

शादी से इंकार करने पर शिकायत : युवती का कहना है कि अब आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया है. दरअसल, दोनों की दोस्ती साल 2018 में सोशल मीडिया फेसबुक दोस्ती हुई थी. चेटिंग होने के दौरान ही दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और मोबाइल पर दोनो की बात होने लगी. इसके बाद युवक ने युवती को शादी करने का झांसा दिया. आरोपी फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. (Rape West Bengal girl Bhopal) (Friendship on social media) (Rape in hotel Bhopal)

भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाने के एसआई ओपी रघुवंशी के अनुसार 26 साल की युवती मूलतः पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. फिलहाल वह 80 फीट अशोका गार्डन में किराए के मकान में रह रही है और प्रायवेट नौकरी कर रही है. वहीं आरोपी सलमान खान बुधवारा में रहता है. वह अंडे का ठेले लगाता है. युवती ने पुलिस को बताया कि वह सलमान से मिलने वर्ष 2020 में पहली बार भोपाल आई.

Rape West Bengal girl Bhopal
वेस्ट बंगाल की युवती से भोपाल में रेप

भोपाल में होटल में किया लगातार रेप : भोपाल में युवक ने उसे होटल में ठहराया और संबंध बनाए. बाद में लड़की भोपाल आने और जाने लगी. हर बार आरोपी युवती को उसी होटल होटल में ठहराता था. यहीं लड़की के साथ संबंध बनाता और जल्द शादी का झांसा देता था. आरोपी ने युवती को अपने परिजनों से भी मिलाया था. शादी का झांसा देकर वह लगातार शारीरिक शोषण करता रहा.

MP Sidhi Gang Rape : शराब के नशे में चूर होकर 65 साल की महिला से गैंगरेप, हालत गंभीर, दोनों आरोपी गिरफ्तार

शादी से इंकार करने पर शिकायत : युवती का कहना है कि अब आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया है. दरअसल, दोनों की दोस्ती साल 2018 में सोशल मीडिया फेसबुक दोस्ती हुई थी. चेटिंग होने के दौरान ही दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और मोबाइल पर दोनो की बात होने लगी. इसके बाद युवक ने युवती को शादी करने का झांसा दिया. आरोपी फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. (Rape West Bengal girl Bhopal) (Friendship on social media) (Rape in hotel Bhopal)

Last Updated : Oct 28, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.