भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाने के एसआई ओपी रघुवंशी के अनुसार 26 साल की युवती मूलतः पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. फिलहाल वह 80 फीट अशोका गार्डन में किराए के मकान में रह रही है और प्रायवेट नौकरी कर रही है. वहीं आरोपी सलमान खान बुधवारा में रहता है. वह अंडे का ठेले लगाता है. युवती ने पुलिस को बताया कि वह सलमान से मिलने वर्ष 2020 में पहली बार भोपाल आई.
भोपाल में होटल में किया लगातार रेप : भोपाल में युवक ने उसे होटल में ठहराया और संबंध बनाए. बाद में लड़की भोपाल आने और जाने लगी. हर बार आरोपी युवती को उसी होटल होटल में ठहराता था. यहीं लड़की के साथ संबंध बनाता और जल्द शादी का झांसा देता था. आरोपी ने युवती को अपने परिजनों से भी मिलाया था. शादी का झांसा देकर वह लगातार शारीरिक शोषण करता रहा.
शादी से इंकार करने पर शिकायत : युवती का कहना है कि अब आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया है. दरअसल, दोनों की दोस्ती साल 2018 में सोशल मीडिया फेसबुक दोस्ती हुई थी. चेटिंग होने के दौरान ही दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और मोबाइल पर दोनो की बात होने लगी. इसके बाद युवक ने युवती को शादी करने का झांसा दिया. आरोपी फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. (Rape West Bengal girl Bhopal) (Friendship on social media) (Rape in hotel Bhopal)