ETV Bharat / state

Bhopal Accident News: वाहन चेकिंग के दौरान कार ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, ड्राइवर गिरफ्तार

भोपाल के बैरागढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. कार ने वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मचारियों को टक्कर मार दी. हादसे में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार जब्त कर ली है.

Car hit 3 policemen in Bairagarh bhopal
कार ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 8:55 AM IST

भोपाल। राजधानी के उपनगर संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ में वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मचारियों के साथ दुर्घटना घट गई. दरसअल सीहोर से भोपाल तरफ जा रही कार ने वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया. अचानक हुए हादसे में पुलिस कर्मियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. घटना में एएसआई और दो प्रधान आरक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंच गए थे.

कार ने मारी पुलिसकर्मियों को टक्कर: बैरागढ़ थाने के थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि ''मंगलवार शाम को नियमित रूप से होने वाली वाहन चेकिंग के दौरान अचानक एक हादसा हो गया. पुलिसकर्मी संत हिरदाराम की कुटिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सीहोर से आ रही तेज रफ्तार कार (एमपी 04 जेडजी 2064) ने उन्हें चपेट में ले लिया. अचानक हुए इस हादसे में वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. दुघर्टना में थाने के एएसआई दयाराम प्रधान, आरक्षक राम सिंह और रतिराम घायल हो गए.''

Also Read: हादसे से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

ड्राइवर हिरासत में, कार जब्त: इस दुर्घटना में राम सिंह को गंभीर चोट आई है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने तत्काल तीनों पुलिस कर्मचारियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि यह पूरा हादसा एक महिला को बचाने के चक्कर में हुआ. पुलिस ने ड्राइवर मनोज कोरी को हिरासत में ले लिया है और कार को भी जब्त कर लिया है. ड्राइवर ने अपने बयान में बताया कि ''अचानक महिला सामने आने के कारण वह कार से नियंत्रण खो बैठा था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई है.'' दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना.

भोपाल। राजधानी के उपनगर संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ में वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मचारियों के साथ दुर्घटना घट गई. दरसअल सीहोर से भोपाल तरफ जा रही कार ने वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया. अचानक हुए हादसे में पुलिस कर्मियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. घटना में एएसआई और दो प्रधान आरक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंच गए थे.

कार ने मारी पुलिसकर्मियों को टक्कर: बैरागढ़ थाने के थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि ''मंगलवार शाम को नियमित रूप से होने वाली वाहन चेकिंग के दौरान अचानक एक हादसा हो गया. पुलिसकर्मी संत हिरदाराम की कुटिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सीहोर से आ रही तेज रफ्तार कार (एमपी 04 जेडजी 2064) ने उन्हें चपेट में ले लिया. अचानक हुए इस हादसे में वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. दुघर्टना में थाने के एएसआई दयाराम प्रधान, आरक्षक राम सिंह और रतिराम घायल हो गए.''

Also Read: हादसे से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

ड्राइवर हिरासत में, कार जब्त: इस दुर्घटना में राम सिंह को गंभीर चोट आई है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने तत्काल तीनों पुलिस कर्मचारियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि यह पूरा हादसा एक महिला को बचाने के चक्कर में हुआ. पुलिस ने ड्राइवर मनोज कोरी को हिरासत में ले लिया है और कार को भी जब्त कर लिया है. ड्राइवर ने अपने बयान में बताया कि ''अचानक महिला सामने आने के कारण वह कार से नियंत्रण खो बैठा था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई है.'' दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.