भोपाल। राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है. गांधी नगर थाना क्षेत्र में ओवर ब्रिज से गिरकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, बैलेंस बिगड़ने की वजह से युवक बाइक सहित ओवरब्रिज से नीचे गिर गए. मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने तत्काल दोनों को अस्पताल पहुंचाया, परंतु बाइक चालक की जान नहीं बचाई जा सकी.
गांधीनगर में हुआ हादसा: गांधीनगर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि ''राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा थाने के रहने वाले दो युवक हिफजुल और सलीम रविवार सुबह गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शांति नगर में एक होटल पर चाय नाश्ता करने पहुंचे थे. जब वह यहां से वापस जा रहे थे, उसी समय एयरपोर्ट रोड पर टर्न करने के लिए बनाए गए आसाराम चौराहे के टर्निंग पॉइंट पर ब्रिज के ऊपर चल रहे थे. अचानक उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ा और वह बाइक सहित नीचे गिर गए. घटना में हिफजूल की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- MP Road Accident: भिंड में दर्दनाक हादसा, कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौत
- Ujjain Accident News: SUV में पार्टी करते-करते सामने से आ गई मौत, देखें जिन्दगी के आखिरी पलों का वीडियो
- खरगोन बस हादसे के बाद जागा पुलिस अमला, शराब पीकर बस चलाने वालों की खैर नहीं...
- खरगोन बस हादसे में 25 लोगों की मौत पर कांग्रेस विधायक की मांग, परिवहन मंत्री इस्तीफा दें
जांच में जुटी पुलिस: रविवार का दिन होने की वजह से सुबह फ्लाईओवर पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक नहीं था और लोगों की आवाजाही भी कम थी. ऐसे में माना जा रहा है कि मोड पर बाइक का बैलेंस बिगड़ गया जिसकी वजह से यह पूरी घटना हुई. पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक मोटरसाइकिल सहित सीधे फ्लाईओवर के नीचे गिरे हैं. पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है. वहीं, मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भोपाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है कि ब्रिज पर बैरिकेडिंग होने के बाद भी यह घटना कैसे घटित हुई है.