ETV Bharat / state

भोपाल में अप्रवासी युवा विद्यार्थी दल ने किया दिव्यांग आरुषि संस्थान का भ्रमण, जाने क्या है उद्देश्य

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 9:52 PM IST

'भारत को जाने' कार्यक्रम के तहत आज अप्रवासी युवा विद्यार्थियों का एक दल भाेपाल भ्रमण पर आया था.यह कार्यक्रम भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है. इसे मप्र टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से चलाया जा रहा है. दल के सभी सदस्यों ने आज शिवाजी नगर स्थित आरुषि एनजीओ में दिव्यांग बच्चों के साथ काफी समय बिताया. (Bhopal a group of young migrant students visited)

Bhopal a group of young migrant students visited
भोपाल में अप्रवासी युवा विद्यार्थियों के दल ने किया दिव्यांग आरुषि संस्थान का भ्रमण

भोपाल। भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा संचालित भारत को जाने कार्यक्रम (Know India Programme) के तहत अप्रवासी युवा विद्यार्थियों के एक दल को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश भ्रमण करवाया जा रहा है. इसी के तहत यह दल दिनांक 12 जनवरी, 2023 को भोपाल के भ्रमण पर है. इस तरह के दल हर वर्ष भारत दौरे पर आते रहते हैं. (Group migrant students visited divyang aarushi)

11 जनवरी को दल पहुंचा था उज्जैनः इस दल के सभी सदस्यों ने दोपहर को शिवाजी नगर स्थित आरुषि एनजीओ में दिव्यांग बच्चों के बीच समय बिताया. यहां से भेल इंडस्ट्रियल एरिया का भ्रमण किया. शाम को ट्रायबल म्यूजियम पहुंचकर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत देखी एवं जनजातीय समाज की समृद्ध कला को समझा. भोपाल भ्रमण से पूर्व सभी 11 जनवरी को उज्जैन पहुंचे थे और महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया था. इसके बाद शाम को श्री महाकाल लोक का भ्रमण भी किया. (Team reached Ujjain on January 11)

NRI Sammelan भारत के व्यावसायिक और आर्थिक भागीदार बनेंगे गुयाना और सूरीनाम जैसे देश

भारतीय संस्कृति से परिचित कराना है उद्देश्यः भारतीय मूल के युवाओं को देश की सांस्कृतिक विरासत, कला एवं साहित्य के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराने के उद्देश्य द्वारा भारतीय विदेश मंत्रालय ‘जानो इंडिया प्रोग्राम’ संचालित किया जाता है. यह कार्यक्रम मॉरिशस, फिजी, सूरीनाम, गुयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, दक्षिण अफ्रीका, जमैका के युवाओं को वरीयता के साथ दुनिया भर के भारतीय मूल के युवाओं के लिए खुला है. यह कार्यक्रम 2003 से चल रहा है. उपरोक्त देशों से हर साल कहीं न कहीं का दल भारत भ्रमण पर आता रहता है. (Objective is to introduce Indian culture)

आगामी कार्यक्रम इस प्रकार हैः

  1. 13 जनवरी-भिमबेटका और सांची भ्रमण.
  2. 14 जनवरी-खजुराहो के समूह मंदिर, चौंसठ योगिनी मंदिर भ्रमण.
  3. 15 जनवरी-मडला में जंगल सफारी, होमस्टे भ्रमण, रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पर वर्कशॉप,सांस्कृतिक कार्यक्रम.
  4. 16 जनवरी-ओरछा भ्रमण.
  5. 17 जनवरी-नई दिल्ली प्रस्थान. (Bhopal a group of young migrant students visited)

भोपाल। भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा संचालित भारत को जाने कार्यक्रम (Know India Programme) के तहत अप्रवासी युवा विद्यार्थियों के एक दल को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश भ्रमण करवाया जा रहा है. इसी के तहत यह दल दिनांक 12 जनवरी, 2023 को भोपाल के भ्रमण पर है. इस तरह के दल हर वर्ष भारत दौरे पर आते रहते हैं. (Group migrant students visited divyang aarushi)

11 जनवरी को दल पहुंचा था उज्जैनः इस दल के सभी सदस्यों ने दोपहर को शिवाजी नगर स्थित आरुषि एनजीओ में दिव्यांग बच्चों के बीच समय बिताया. यहां से भेल इंडस्ट्रियल एरिया का भ्रमण किया. शाम को ट्रायबल म्यूजियम पहुंचकर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत देखी एवं जनजातीय समाज की समृद्ध कला को समझा. भोपाल भ्रमण से पूर्व सभी 11 जनवरी को उज्जैन पहुंचे थे और महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया था. इसके बाद शाम को श्री महाकाल लोक का भ्रमण भी किया. (Team reached Ujjain on January 11)

NRI Sammelan भारत के व्यावसायिक और आर्थिक भागीदार बनेंगे गुयाना और सूरीनाम जैसे देश

भारतीय संस्कृति से परिचित कराना है उद्देश्यः भारतीय मूल के युवाओं को देश की सांस्कृतिक विरासत, कला एवं साहित्य के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराने के उद्देश्य द्वारा भारतीय विदेश मंत्रालय ‘जानो इंडिया प्रोग्राम’ संचालित किया जाता है. यह कार्यक्रम मॉरिशस, फिजी, सूरीनाम, गुयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, दक्षिण अफ्रीका, जमैका के युवाओं को वरीयता के साथ दुनिया भर के भारतीय मूल के युवाओं के लिए खुला है. यह कार्यक्रम 2003 से चल रहा है. उपरोक्त देशों से हर साल कहीं न कहीं का दल भारत भ्रमण पर आता रहता है. (Objective is to introduce Indian culture)

आगामी कार्यक्रम इस प्रकार हैः

  1. 13 जनवरी-भिमबेटका और सांची भ्रमण.
  2. 14 जनवरी-खजुराहो के समूह मंदिर, चौंसठ योगिनी मंदिर भ्रमण.
  3. 15 जनवरी-मडला में जंगल सफारी, होमस्टे भ्रमण, रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पर वर्कशॉप,सांस्कृतिक कार्यक्रम.
  4. 16 जनवरी-ओरछा भ्रमण.
  5. 17 जनवरी-नई दिल्ली प्रस्थान. (Bhopal a group of young migrant students visited)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.