ETV Bharat / state

भोपाल: राजधानी में मिले 150 विद्युत कर्मचारी कोरोना संक्रमित - Bhopal MP

राजधानी में विद्युत विभाग के अब तक 700 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें मैदानी अमले के 450 इंजीनियर और कर्मचारी शामिल हैं. शहर में बिजली लाइनों के रखरखाव की व्यवस्था संभालने वाले कई कर्मचारियों के संक्रमित होने से अब विद्युत सप्लाई पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.

Electrical worker corona infected
विद्युत कर्मचारी कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 5:19 PM IST

भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के इस प्रकोप में अब विद्युत विभाग के कर्मचारी भी आ गए हैं. राजधानी में बुधवार को विद्युत विभाग के 150 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके कारण अब विभाग के कामकाज पर भी इसका खासा असर देखने में मिल रहा है. संक्रमण के जद में आए कर्मचारियों में कई अधिकारी भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमित सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

कोरोना से मौत कोई नहीं रोक सकता, उम्र होने पर मरना पड़ता है: मंत्री

  • विभाग के कामकाज पर असर

राजधानी में विद्युत विभाग के अब तक 700 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें मैदानी अमले के 450 इंजीनियर और कर्मचारी शामिल हैं. शहर में बिजली लाइनों के रखरखाव की व्यवस्था संभालने वाले कई कर्मचारियों के संक्रमित होने से अब विद्युत सप्लाई पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. विभाग के मुताबिक, विभाग में रेगुलर काम करने वाले कर्मचारी ज्यादातर संक्रमित हैं और विभाग के तय नियमों के अनुसार, रेगुलर कर्मचारी की मौजूदगी में ही आउट सोर्स कर्मचारी बिजली के खंभे पर चढ़ सकते हैं, अन्य कोई बिजली लाइन संबंधी काम कर सकते हैं.

  • सब स्टेशनों पर काम ठप

राजधानी भोपाल के कई बिजली सब स्टेशनों पर ज्यादातर कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने से विद्युत सप्लाई ठीक प्रकार से नहीं हो पा रही है. लिहाजा अब इलाके में घंटों लोगों को लाइट नहीं मिल पा रही है. भोपाल नॉर्थ डिवीजन के एचटी एक्शन के 8 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं, जिससे वहां के कामकाज पर इसका खासा असर पड़ा है.

भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के इस प्रकोप में अब विद्युत विभाग के कर्मचारी भी आ गए हैं. राजधानी में बुधवार को विद्युत विभाग के 150 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके कारण अब विभाग के कामकाज पर भी इसका खासा असर देखने में मिल रहा है. संक्रमण के जद में आए कर्मचारियों में कई अधिकारी भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमित सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

कोरोना से मौत कोई नहीं रोक सकता, उम्र होने पर मरना पड़ता है: मंत्री

  • विभाग के कामकाज पर असर

राजधानी में विद्युत विभाग के अब तक 700 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें मैदानी अमले के 450 इंजीनियर और कर्मचारी शामिल हैं. शहर में बिजली लाइनों के रखरखाव की व्यवस्था संभालने वाले कई कर्मचारियों के संक्रमित होने से अब विद्युत सप्लाई पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. विभाग के मुताबिक, विभाग में रेगुलर काम करने वाले कर्मचारी ज्यादातर संक्रमित हैं और विभाग के तय नियमों के अनुसार, रेगुलर कर्मचारी की मौजूदगी में ही आउट सोर्स कर्मचारी बिजली के खंभे पर चढ़ सकते हैं, अन्य कोई बिजली लाइन संबंधी काम कर सकते हैं.

  • सब स्टेशनों पर काम ठप

राजधानी भोपाल के कई बिजली सब स्टेशनों पर ज्यादातर कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने से विद्युत सप्लाई ठीक प्रकार से नहीं हो पा रही है. लिहाजा अब इलाके में घंटों लोगों को लाइट नहीं मिल पा रही है. भोपाल नॉर्थ डिवीजन के एचटी एक्शन के 8 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं, जिससे वहां के कामकाज पर इसका खासा असर पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.