ETV Bharat / state

'कचरे की खंती' का कायकल्प: पिकनिक स्पॉट होगी इसकी नई पहचान - Bhanpur Khanti became new picnic spot

भोपाल का भानपुर खंती की नई पहचान अब पिकनिक स्पॉट के रूप में होगी, जहां दिन रात पर्यटकों का जमावड़ा रहेगा, लंबे समय से रहवासी इस कचरे के पहाड़ की बदबू से परेशान रहे हैं, इस बदलाव के साथ ही उन्हें इस परेशानी से भी मुक्ति मिल जाएगी.

kachare ki khanti
कचरे की खंती
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 3:18 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की भानपुर खंती का जिक्र आते ही लोगों के सामने विशालकाय कचरे के ढेर की तस्वीर सामने उभर आती है, मगर अब इसकी तस्वीर बदल रही है, इसे आने वाले दिनों में पर्यटन स्थल के तौर पर पहचाना जाएगा. नगर निगम ने इस कचरे को पहाड़ पर्यटन स्थल में बदलने का अभियान छेड़ रखा है.

'भानपुर की खंती' वह इलाका है जहां भोपाल का कचरा फेंका जाता रहा है, जिससे पिछले 48 वर्षों से यहां कचरे का पहाड़ बढ़ता जा रहा था, इस जगह से गुजरने वाले सैकड़ों वाहन सवार अक्सर अपनी गाड़ियों के शीशे बंद कर लेते थे, वहीं इसके आस-पास रहने वाले लोग बदबू के कारण नारकीय जीवन जी रहे थे. इस स्थान की तस्वीर बदलने की कवायद वर्ष 2018 में तब शुरु हुई, जब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल बोर्ड (एनजीटी) ने आदेश दिया था कि उसके बाद जिला प्रशासन के साथ नगर-निगम के वृहद अमले के साथ इस कचरे के ढेर को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई.

भोपाल: भानपुर खंती पर बनेगा रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स, कचरे का निस्तारण

भानपुर खंती में वर्ष 1970 से भोपाल शहर का कचरा जमा हो रहा था, इसका नतीजा यह हुआ कि लगभग 36 एकड़ भूमि पर कचरे का पहाड़ ही पहाड़ दिखता था, अब नगर निगम और जिला प्रशासन इस खंती को नई पहचान पिकनिक स्पॉट के रुप में देने जा रहा है.

बताया गया है कि इस खंती की लगभग 21 एकड़ से ज्यादा भूमि को पूरे कचरे के ढेर से मुक्त कराया गया है. नगर निगम द्वारा इस खंती के कचरा निष्पादन के लिये सौराष्ट्र एवं एनवायरो प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को काम सौंपा गया. करीब 3 वर्ष बाद कंपनी ने भानुपर खंती से कचरे के पहाड़ को पूरी तरह से हटा दिया है और यहां नगर निगम द्वारा सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है, जल्द ही इसे नया रूप देकर शहर को एक नई पहचान मिलेगी.

भोपाल नगर निगम द्वारा फिलहाल सौंदर्यीकरण के लिये कचरे के अवशेष से बनाये गये 27 मीटर ऊंचे पहाड़ पर मिट्टी डालकर घास लगाई जा रही है और पार्क का निर्माण भी कराया जा रहा है. नगर निगम द्वारा 16 एकड़ भूमि पर बनाये जा रहे 27 मीटर ऊंचाई के पहाड़ को एक पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है.

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की भानपुर खंती का जिक्र आते ही लोगों के सामने विशालकाय कचरे के ढेर की तस्वीर सामने उभर आती है, मगर अब इसकी तस्वीर बदल रही है, इसे आने वाले दिनों में पर्यटन स्थल के तौर पर पहचाना जाएगा. नगर निगम ने इस कचरे को पहाड़ पर्यटन स्थल में बदलने का अभियान छेड़ रखा है.

'भानपुर की खंती' वह इलाका है जहां भोपाल का कचरा फेंका जाता रहा है, जिससे पिछले 48 वर्षों से यहां कचरे का पहाड़ बढ़ता जा रहा था, इस जगह से गुजरने वाले सैकड़ों वाहन सवार अक्सर अपनी गाड़ियों के शीशे बंद कर लेते थे, वहीं इसके आस-पास रहने वाले लोग बदबू के कारण नारकीय जीवन जी रहे थे. इस स्थान की तस्वीर बदलने की कवायद वर्ष 2018 में तब शुरु हुई, जब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल बोर्ड (एनजीटी) ने आदेश दिया था कि उसके बाद जिला प्रशासन के साथ नगर-निगम के वृहद अमले के साथ इस कचरे के ढेर को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई.

भोपाल: भानपुर खंती पर बनेगा रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स, कचरे का निस्तारण

भानपुर खंती में वर्ष 1970 से भोपाल शहर का कचरा जमा हो रहा था, इसका नतीजा यह हुआ कि लगभग 36 एकड़ भूमि पर कचरे का पहाड़ ही पहाड़ दिखता था, अब नगर निगम और जिला प्रशासन इस खंती को नई पहचान पिकनिक स्पॉट के रुप में देने जा रहा है.

बताया गया है कि इस खंती की लगभग 21 एकड़ से ज्यादा भूमि को पूरे कचरे के ढेर से मुक्त कराया गया है. नगर निगम द्वारा इस खंती के कचरा निष्पादन के लिये सौराष्ट्र एवं एनवायरो प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को काम सौंपा गया. करीब 3 वर्ष बाद कंपनी ने भानुपर खंती से कचरे के पहाड़ को पूरी तरह से हटा दिया है और यहां नगर निगम द्वारा सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है, जल्द ही इसे नया रूप देकर शहर को एक नई पहचान मिलेगी.

भोपाल नगर निगम द्वारा फिलहाल सौंदर्यीकरण के लिये कचरे के अवशेष से बनाये गये 27 मीटर ऊंचे पहाड़ पर मिट्टी डालकर घास लगाई जा रही है और पार्क का निर्माण भी कराया जा रहा है. नगर निगम द्वारा 16 एकड़ भूमि पर बनाये जा रहे 27 मीटर ऊंचाई के पहाड़ को एक पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.