ETV Bharat / state

बैतूल: शादी में शामिल हुआ कोरोना संक्रमित परिवार, केस दर्ज - Betul dm

होम क्वारंटाइन किया गया यह परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने घर से बाहर निकला था. इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली तो उन्होंने तुरंत परिवार की तलाश शुरु कर दी. परिवार की खोजबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि संक्रमित परिवार शहर से 30 किलोमीटर दूर बोरदेही में शादी में शामिल है.

Corona Infected Family
कोरोना संक्रमित परिवार
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 7:00 AM IST

बैतूल। कोरोना काल में इस वक्त पूरा देश तंगी के हाल में है. संक्रमण से बचने के लिए लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं, साथ ही प्रशासन द्वारा भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचते हुए अपने घरों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है. इस बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. कोरोना नियमों के उल्लंघन का एक मामला बैतूल के आमला से सामने आया है. यहां एक कोरोना संक्रमित परिवार जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है, वह कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है.

  • परिवार के खिलाफ मामला दर्ज

कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां लोग कोरोना वालंटियर बनकर दूसरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं, कोरोना संक्रमित इस परिवार को संक्रमण फैलने का कोई भय नहीं हैं. जानकारी के मुताबिक, होम क्वारंटाइन किए गया यह परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने घर से बाहर निकला था. इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली तो उन्होंने तुरंत परिवार की तलाश शुरु कर दी. परिवार की खोजबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि संक्रमित परिवार शहर से 30 किलोमीटर दूर बोरदेही में शादी में शामिल है. जिसके बाद पुलिस ने परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

104 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, सीएम ने दी शुभकामनाएं

  • क्वारंटाइन अवधि नहीं हुई थी पूरी

जानकारी के मुताबिक, इस परिवार का जब अंतिम कोरोना टेस्ट किया गया था तो सदस्यों की रिपोर्ट नगेटिव आई थी, लेकेिन इन लोगों की क्वारंटाइन अवधि अभी पूरी नहीं हुई थी. जिसके मद्देनजर इन्हें घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. गौरतलब है कि शहर में इस परिवार के अलावा भी कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन की अवधि 26 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई कर दिया है, लेकिन जिले में कोरोना संक्रमण के हालात ठीक नहीं हैं.

बैतूल। कोरोना काल में इस वक्त पूरा देश तंगी के हाल में है. संक्रमण से बचने के लिए लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं, साथ ही प्रशासन द्वारा भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचते हुए अपने घरों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है. इस बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. कोरोना नियमों के उल्लंघन का एक मामला बैतूल के आमला से सामने आया है. यहां एक कोरोना संक्रमित परिवार जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है, वह कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है.

  • परिवार के खिलाफ मामला दर्ज

कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां लोग कोरोना वालंटियर बनकर दूसरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं, कोरोना संक्रमित इस परिवार को संक्रमण फैलने का कोई भय नहीं हैं. जानकारी के मुताबिक, होम क्वारंटाइन किए गया यह परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने घर से बाहर निकला था. इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली तो उन्होंने तुरंत परिवार की तलाश शुरु कर दी. परिवार की खोजबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि संक्रमित परिवार शहर से 30 किलोमीटर दूर बोरदेही में शादी में शामिल है. जिसके बाद पुलिस ने परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

104 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, सीएम ने दी शुभकामनाएं

  • क्वारंटाइन अवधि नहीं हुई थी पूरी

जानकारी के मुताबिक, इस परिवार का जब अंतिम कोरोना टेस्ट किया गया था तो सदस्यों की रिपोर्ट नगेटिव आई थी, लेकेिन इन लोगों की क्वारंटाइन अवधि अभी पूरी नहीं हुई थी. जिसके मद्देनजर इन्हें घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. गौरतलब है कि शहर में इस परिवार के अलावा भी कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन की अवधि 26 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई कर दिया है, लेकिन जिले में कोरोना संक्रमण के हालात ठीक नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.