ETV Bharat / state

भारी बारिश से पानी-पानी बैरसिया, उफान पर नदी-नाले

भोपाल सहित बैरसिया तहसील में लगातार 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. बैरसिया चारों तरफ से डैम से घिरा है.

Berasia
Berasia
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 1:30 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे से हो रही जोरदार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है. भोपाल से लगा हुआ बैरसिया भी पिछले 12 घंटे से हो रही बारिश से जलमग्न हो गया है. बाहा नदी और पार्वती नदी उफान पर है. जगह-जगह गांव में स्थित नाले लबालब भर गए हैं. बिरहा डैम, हलाली डैम और संजय सागर डैम में भी जलस्तर बढ़ने लगा है, कई निचले इलाकों में पानी भर गया है.

Berasia
बैरसिया में तेज बारिश

ललरिया चौकी और उसके आसपास का इलाका तालाब में तब्दील हो गया है. प्रशासन ने सभी निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है और उनसे जलभराव वाले क्षेत्र के आसपास नहीं रहने की सलाह दी है, साथ ही सार्वजनिक मूर्ति विसर्जन करने वाले जल स्रोतों के पास जाने पर भी रोक लगा दी है, जिससे कोई अनहोनी की घटना ना हो. अगर बरसात के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में बैरसिया में 29 एमएम बारिश हुई है, जिसके बाद 1 जून से लेकर आज तक बैरसिया में 501 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल 1 जून से लेकर आज तक 544 एमएम बरसात हुई थी.

बैरसिया तहसील चारों तरफ से डैम और नदियों से घिरा है, जिसके एक तरफ हलाली डैम है, जिसके किनारे बैरसिया तहसील के लगभग आधा दर्जन गांव बसे हैं और जब हलाली डैम में पानी बढ़ता है तो उन गांवों में पानी भर जाता है, पिछले साल भी हलाली डैम के किनारे बसे आधा दर्जन गांवों में पानी भर गया था. जिसके बाद भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने इन गांवों का दौरा किया था. बैरसिया के दूसरी तरफ संजय सागर डैम है, इसके किनारे भी लगभग आधा दर्जन गांव स्थित हैं. इसके तीसरे तरफ बाया नदी है, इसकी सीमा पर पार्वती नदी स्थित है जिसके किनारे बैरसिया तहसील के दर्जनों गांव बसे हैं.

बैरसिया नगर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर बिरहा डैम स्थित है, इसके किनारे दो बड़े गांव बसे हैं. अगर इसी तरह लगातार मूसलाधार बारिश होती रही तो बैरसिया के कई निचले इलाकों और दर्जनों गांव में पानी भर जाएगा. एसडीएम बैरसिया आरआरएन श्रीवास्तव का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है और उसने वर्षा काल से पहले ही वर्षा के दौरान होने वाली चुनौतियों की तैयारी पूरी कर ली थी, जिसके चलते फिलहाल बैरसिया में कहीं पर कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. कुछ जगहों पर पानी भरा है तो उसे प्रशासन और पंचायत की मदद से निकलवाया जा रहा है.

भोपाल। राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे से हो रही जोरदार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है. भोपाल से लगा हुआ बैरसिया भी पिछले 12 घंटे से हो रही बारिश से जलमग्न हो गया है. बाहा नदी और पार्वती नदी उफान पर है. जगह-जगह गांव में स्थित नाले लबालब भर गए हैं. बिरहा डैम, हलाली डैम और संजय सागर डैम में भी जलस्तर बढ़ने लगा है, कई निचले इलाकों में पानी भर गया है.

Berasia
बैरसिया में तेज बारिश

ललरिया चौकी और उसके आसपास का इलाका तालाब में तब्दील हो गया है. प्रशासन ने सभी निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है और उनसे जलभराव वाले क्षेत्र के आसपास नहीं रहने की सलाह दी है, साथ ही सार्वजनिक मूर्ति विसर्जन करने वाले जल स्रोतों के पास जाने पर भी रोक लगा दी है, जिससे कोई अनहोनी की घटना ना हो. अगर बरसात के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में बैरसिया में 29 एमएम बारिश हुई है, जिसके बाद 1 जून से लेकर आज तक बैरसिया में 501 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल 1 जून से लेकर आज तक 544 एमएम बरसात हुई थी.

बैरसिया तहसील चारों तरफ से डैम और नदियों से घिरा है, जिसके एक तरफ हलाली डैम है, जिसके किनारे बैरसिया तहसील के लगभग आधा दर्जन गांव बसे हैं और जब हलाली डैम में पानी बढ़ता है तो उन गांवों में पानी भर जाता है, पिछले साल भी हलाली डैम के किनारे बसे आधा दर्जन गांवों में पानी भर गया था. जिसके बाद भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने इन गांवों का दौरा किया था. बैरसिया के दूसरी तरफ संजय सागर डैम है, इसके किनारे भी लगभग आधा दर्जन गांव स्थित हैं. इसके तीसरे तरफ बाया नदी है, इसकी सीमा पर पार्वती नदी स्थित है जिसके किनारे बैरसिया तहसील के दर्जनों गांव बसे हैं.

बैरसिया नगर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर बिरहा डैम स्थित है, इसके किनारे दो बड़े गांव बसे हैं. अगर इसी तरह लगातार मूसलाधार बारिश होती रही तो बैरसिया के कई निचले इलाकों और दर्जनों गांव में पानी भर जाएगा. एसडीएम बैरसिया आरआरएन श्रीवास्तव का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है और उसने वर्षा काल से पहले ही वर्षा के दौरान होने वाली चुनौतियों की तैयारी पूरी कर ली थी, जिसके चलते फिलहाल बैरसिया में कहीं पर कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. कुछ जगहों पर पानी भरा है तो उसे प्रशासन और पंचायत की मदद से निकलवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.