भोपाल। कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए रेलवे एसी क्लास में बेडशीट,तकिया,कंबल नहीं दे रहा है. जिसके कारण जो यात्री बेडशीट,तकियां और कंबल घर से नहीं लाते थे, उन यात्री को यात्रा के दौरान दिक्कत का सामना करना पड़ता था. इसी को ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसकी उपलब्धता स्टेशन पर की है. भोपाल स्टेशन से इसकी शुरूआत हुई है.
स्टेशन पर मिलेगी बेडशीट,तकिया,कंबल
रेलवे ने इसको लेकर प्राइवेट पार्टी से समझौता किया है. जिसके तहत स्टेशन पर ही दुकान खोली गई है. जहां पर डिस्पोजल बेडशीट, तकिया, कम्बल, नैपकिन, टिसू पेपर, हेयर कैप, फेस शील्ड, दस्ताने, सैनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट मिलेगी. इसकी दर काफी कम तय की गई है. वहीं रेलवे के कर्मचारियों को 10 फीसदी डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
भोपाल स्टेशन पर खोला गया स्टॉल
भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म 2 और 3 पर स्टॉल खोला गया है. जहां पर ये सभी सामान मिलेगा. आने वाले कुछ दिनों में भोपाल मंडल के एक और स्टेशन इटारसी स्टेशन पर भी इसकी शुरूआत होगी. यात्री को अगर बेडशीट,मास्क और सैनिटाइजर खरीदना है तो इसके लिए उसे 50 रुपये खर्च करना पड़ेगा. वहीं इसके साथ तकिया भी चाहिए तो चारों सामान की कीमत 100 रुपये हो जाएगी. अगर बलेंकेट भी चाहिए हो तो इसके लिए 200 रुपये मे पूरा कॉम्बो रहेगा. इसके अलावा यात्रियों को सभी सामान अलग-अलग भी लेना है तो इसकी कीमत भी अलग तय की गई.