भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना एक बार फिर देखने को मिली है. दरअसल, राजधानी के खजूरी थाना इलाके में एक माह की बच्ची को उसकी मां ने पानी की टंकी में डुबाकर मार डाला और पूछताछ के बाद संदेह के घेरे में आई मां ने खुद ही पूरा गुनाह कबूल कर लिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने परिजनों के खेत पर जाने के बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया था. बेटे की चाहत में एक महीने की बेटी की हत्या करने वाली महिला खुद पर जादू-टोना होने की बात कहकर बचना चाह रही है. फिलहाल पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. कहा जा रहा है कि सरिता की करीब एक साल पहले सचिन से शादी हुई थी. किंजल उनकी पहली संतान थी. बेटी का जन्म होने के बाद से ही घर में सब खुश नहीं थे.
बता दें कि सरिता पूछताछ के दौरान पुलिस को लगातार गुमराह करती रही, महिला का कहना था कि उसे कोई ऊपरी चक्कर है और उसके शरीर में बुरी आत्मा प्रवेश कर जाती हैं. बेटी होने के कारण उसे सभी ताना देते थे. महिला शुरुआत में बहकी-बहकी बातें करती रही, बाद में पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ही बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर ऊपर से ढक्कन लगा दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.