भोपाल। दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, दिग्विजय सिंह को कोई ऐसा मुद्दा नहीं मिला, जिससे दंगे भड़क जाएं. लिहाजा विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को 25 से 30 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया है. इस आरोप पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि, 'दिग्विजय सिंह को विवादों में रहने की आदत है. इसलिए वे ऐसे बयान देते रहते हैं'.
बता दें 16 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और संभावना है कि, इस बजट सत्र में बीजेपी एक बार फिर सत्ता परिवर्तन की कोशिश करेगी.