भोपाल। बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है, लेकिन रविवार को PSC की परीक्षा होने के कारण नगर निगम भोपाल ने PSC के परीक्षार्थियों के लिए BCLL की बस चलाने का फैसला लिया है.
MP में 2,73,097 कोरोना संक्रमित मरीज, 73 % वैक्सीनेशन
PSC परिक्षार्थियों के लिए BCLL बस सेवा जारी
कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार अब कड़े कदम फिर से उठाने जा रही है. राजधानी भोपाल सहित इंदौर और जबलपुर में रविवार को पूरी तरह कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. रविवार को PSC की परीक्षा भी आयोजित की जा रही है, जिसके चलते बड़ी संख्या में परिक्षार्थी भोपाल पहुंचेंगे. ऐसे में संभाग आयुक्त एवं प्रशासक कवींद्र कियावत के निर्देश पर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने BCLL (Bhopal City Link Limited) बस चलाने का फैसला लिया है, ताकि सभी परिक्षार्थी अपने सेंटर तक आसानी से पहुंच सकें.