ETV Bharat / state

अपने पीछे इतना सोना छोड़ गए बप्पी लहरी, जानें कुल नेट वर्थ - बप्पी लहरी की मृत्यु

फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लहरी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. उन्हें गोल्ड ज्वैलरी पहनने का काफी शौक था. वह ज्यादातर समय सोने की मोटी-मोटी चेन के साथ दिखाई देते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, बप्पी लहरी अपने पीछे 22 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं.

Bappi Lahiri
बप्पी लहरी
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 2:59 PM IST

हैदराबाद। फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लहरी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. मंगलवार रात 11:30 बजे क्रिटी केयर अस्पताल में 69 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लाहिड़ी ने ही बॉलीवुड को 70 के दशक में डिस्को और रॉक म्यूजिक से रू-ब-रू करवाया था. उनका जन्म 27 नवम्बर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. (bappi lahiri net worth)

सोने से था काफी लगाव
फिल्म इंडस्ट्री में बप्पी लहरी ने आवाज के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई. उन्हें गोल्ड ज्वैलरी पहनने का काफी शौक था. वह ज्यादातर समय सोने की मोटी-मोटी चेन के साथ दिखाई देते थे. सोने की मोटी चेन, अंगुठियां और ब्रेसलेट उनकी असेररीज का हिस्सा थीं. प्रशंसक और उनके जानने वाले उन्हें गोल्डन सिंगर कहकर पुकारते थे. (bappi lahiri gold)

इंटरव्यू में बताई थी सोना पहनने की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बप्पी लहरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अमेरिकी पॉप स्टार एल्विस प्रेसली से बहुत प्रभावित थे. प्रेसली अपने कॉन्सर्ट के दौरान सोने की चेन पहना करते थे. प्रेसली से प्रभावित होकर बप्पी लहरी सोना पहना करते थे. उनके लिए यह काफी लकी भी साबित हुआ है. (bappi lahiri interview)

Bappi Lahiri: रॉक स्टार के वो दस सुपरहिट गाने जो आपको थिरकने पर कर देंगे मजबूर, सुनिए

रिपोर्ट के मुताबिक, बप्पी लहरी अपने पीछे 22 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं. बप्पी लहरी एक फिल्म के लिए 8 लाख रुपये से 10 लाख रुपये की फीस लिया करते थे. एक घंटे के लाइव परफॉरमेंस की उनकी 20-25 लाख रुपये फीस थी. उनकी सालाना कमाई 2.2 करोड़ रुपये के आस-पास थी. उनका पर्सनल निवेश 11.3 करोड़ रुपये था. 2001 में उन्होंने एक घर खरीदा था और वह उसी में रहते थे, जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है. बप्पी लहरी को कारों का भी काफी शौक था. उनके पास बीएमडब्ल्यू और ऑडी समेत पांच कारें थीं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में हलफनामा भरते हुए सोने का जिक्र किया था. उन्होंने हलफनामे में 754 ग्राम सोना 4.62 किलो चांदी की जानकारी दी थी.

हैदराबाद। फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लहरी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. मंगलवार रात 11:30 बजे क्रिटी केयर अस्पताल में 69 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लाहिड़ी ने ही बॉलीवुड को 70 के दशक में डिस्को और रॉक म्यूजिक से रू-ब-रू करवाया था. उनका जन्म 27 नवम्बर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. (bappi lahiri net worth)

सोने से था काफी लगाव
फिल्म इंडस्ट्री में बप्पी लहरी ने आवाज के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई. उन्हें गोल्ड ज्वैलरी पहनने का काफी शौक था. वह ज्यादातर समय सोने की मोटी-मोटी चेन के साथ दिखाई देते थे. सोने की मोटी चेन, अंगुठियां और ब्रेसलेट उनकी असेररीज का हिस्सा थीं. प्रशंसक और उनके जानने वाले उन्हें गोल्डन सिंगर कहकर पुकारते थे. (bappi lahiri gold)

इंटरव्यू में बताई थी सोना पहनने की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बप्पी लहरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अमेरिकी पॉप स्टार एल्विस प्रेसली से बहुत प्रभावित थे. प्रेसली अपने कॉन्सर्ट के दौरान सोने की चेन पहना करते थे. प्रेसली से प्रभावित होकर बप्पी लहरी सोना पहना करते थे. उनके लिए यह काफी लकी भी साबित हुआ है. (bappi lahiri interview)

Bappi Lahiri: रॉक स्टार के वो दस सुपरहिट गाने जो आपको थिरकने पर कर देंगे मजबूर, सुनिए

रिपोर्ट के मुताबिक, बप्पी लहरी अपने पीछे 22 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं. बप्पी लहरी एक फिल्म के लिए 8 लाख रुपये से 10 लाख रुपये की फीस लिया करते थे. एक घंटे के लाइव परफॉरमेंस की उनकी 20-25 लाख रुपये फीस थी. उनकी सालाना कमाई 2.2 करोड़ रुपये के आस-पास थी. उनका पर्सनल निवेश 11.3 करोड़ रुपये था. 2001 में उन्होंने एक घर खरीदा था और वह उसी में रहते थे, जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है. बप्पी लहरी को कारों का भी काफी शौक था. उनके पास बीएमडब्ल्यू और ऑडी समेत पांच कारें थीं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में हलफनामा भरते हुए सोने का जिक्र किया था. उन्होंने हलफनामे में 754 ग्राम सोना 4.62 किलो चांदी की जानकारी दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.