भोपाल। सितंबर (September) महीने में अगर आपको बैंक (Bank) से जुड़े कुछ जरूर काम हैं, जिनके लिए रोज आपको घर से निकलना होता है, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. सितंबर में आज से 3 दिन लगातार बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday) रहेगी. आइए एक नजर डालते हैं बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट पर.
सितंबर में 12 बैंक हॉलिडे
सितंबर महीने में अपने बैंकिंग (Banking) संबंधित कामों को आप समय से निपटा लें, क्योंकि सितंबर में 12 बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) हैं. यही कारण है कि आपको जानकारी के अभाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से जारी सितंबर महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank holiday list) के अनुसार, सितंबर में कई बैंक हॉलिडे (Bank holiday) पड़ रहे हैं. हालांकि, ये हॉलिडे अलग-अलग राज्यों (State) के हिसाब से अलग अलग होंगे.
जानें किस-किस दिन है हॉलिडे? और कहां रहेंगे बैंक बंद
8 सितंबर: श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (सिर्फ गुवाहाटी)
9 सितंबर: हरितालिका तीज (सिर्फ गंगटोक)
10 सितंबर: गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
11 सितंबर: महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (सिर्फ पणजी)
12 सितंबर: रविवार
17 सितंबर: कर्मा पूजा (सिर्फ रांची)
19 सितंबर: रविवार
20 सितंबर: इंद्रजात्रा (सिर्फ गंगटोक)
21 सितंबर: श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (सिर्फ कोची और तिरुवंतपुरम)
25 सितंबर: महीने का चौथा शनिवार
26 सितंबर: रविवार