Bank Holidays March 2023: मार्च के महीने में बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है, क्योंकि साल 2023 का तीसरा महीना अपने साथ छुट्टियों की भरमार लेकर आ रहा है. मार्च में सिर्फ 19 दिन ही बैंक खुलेगा और बाकी 12 दिन बंद रहेगा. इसके चलते बैंक में भीड़ होने की भी संभावना है. इसलिए बैंक में कोई काम है तो जल्द ही निपटा लीजिए या फिर बैंक जाने से पहले बैंक की छुट्टी की लिस्ट देखकर जाइए क्योंकि आने वाले दिनों बैंक में ताला लटकने वाला है.
मार्च में कब-कब बंद रहेंगे बैंक: मार्च महीने में होली के अलावा कई और भी त्योहार हैं, ऐसे में अलग-अलग राज्यों के अपने-अपने त्योहार के हिसाब से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा कुछ ऐसे त्योहार भी हैं, जिन पर पूरे देश में एक बैंक बंद रहेंगे. पहले तो होली फिर चैत्र नवरात्र आदि को मिलाकर कुल 12 दिन बैंक पर ताला लगा रहेगा. इसके साथ ही मार्च में रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को मिलाकर कुछ 6 साप्ताहिक अवकाश पर भी बैंक बंद रहेगा.
जरूर पढ़ें ये खबरें: |
मार्च 2023 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट-
- 03 मार्च- चापचर कूट
- 05 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 07 मार्च - होलिका दहन
- 08 मार्च- होली
- 09 मार्च - पटना में होली की छुट्टी
- 11 मार्च - दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 12 मार्च - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 19 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 22 मार्च- गुड़ी पाड़वा, उगाडी, बिहार दिवस, तेलुगु नववर्ष, चैत्र नवरात्र
- 25 मार्च- चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 26 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 30 मार्च- रामनवमी
छुट्टियों में ऐसे होगा बैंक का काम: मार्च के महीने में वैसे तो सभी बैंक 12 दिनों तक बंद रहेंगे, लेकिन अगर आपको कुछ जरूरी काम है तो आप बैंकों की ऑनलाइन सेवा के जरिए वह काम निपटा सकते हैं. बता दें कि मार्च में बैंक की ऑनलाइन सेवा 24 घंटे जारी रहेगी, इसलिए इंटरनेट बैंकिंग के चलते खाताधारक अपना काम आसानी से निपटा सकेंगे.