ETV Bharat / state

बांधवी सिंह ने शूटिंग में एक दिन में जीते 4 गोल्ड, ईटीवी भारत से की खास बातचीत

मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी ना होकर भी एक दिन में 4 गोल्ड मेडल जीतने वाली बांधवी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर अपने खेल और ट्रेनिंग के बारे जानकारी साझा की.

bandhavi-singh-won-4-gold-medals-in-one-day-in-shooting-competition-bhopal
बांधवी सिंह ने शूटिंग में जीते 4 गोल्ड मेडल
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 9:57 PM IST

भोपाल। विश्व रैंकिंग की दूसरे नंबर की शूटर अंजुम मोदगिल को पछाड़कर गोल्ड जीतने पर बांधवी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. शूटर बांधवी ने बताया कि वो व्यक्तिगत रूप से प्रैक्टिस करती है. वो मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी नहीं है और फिलहाल उनके पास प्रैक्टिस के कम साधन हैं.

बांधवी सिंह ने शूटिंग में जीते 4 गोल्ड मेडल

बांधवी का कहना है कि उन्होंने जीत का नहीं सोचा था. बेसिक ट्रेनिंग को ध्यान में रखकर ही मैच खेला. उन्हे प्रैक्टिस के लिए बस 10-15 का समय ही मिला था. बांधवी ने अपने खेल के बारे में बताया कि उन्होंने पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है. इससे पहले वो हॉकी खेलती थी, लेकिन 12वीं कक्षा के बाद उन्होंने शूटिंग पर ध्यान दिया. हालांकि उनके पिता शूटिंग में ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके है और शूटिंग में आने की प्रेरणा भी उन्हें अपने पिता से ही मिली.

भोपाल। विश्व रैंकिंग की दूसरे नंबर की शूटर अंजुम मोदगिल को पछाड़कर गोल्ड जीतने पर बांधवी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. शूटर बांधवी ने बताया कि वो व्यक्तिगत रूप से प्रैक्टिस करती है. वो मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी नहीं है और फिलहाल उनके पास प्रैक्टिस के कम साधन हैं.

बांधवी सिंह ने शूटिंग में जीते 4 गोल्ड मेडल

बांधवी का कहना है कि उन्होंने जीत का नहीं सोचा था. बेसिक ट्रेनिंग को ध्यान में रखकर ही मैच खेला. उन्हे प्रैक्टिस के लिए बस 10-15 का समय ही मिला था. बांधवी ने अपने खेल के बारे में बताया कि उन्होंने पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है. इससे पहले वो हॉकी खेलती थी, लेकिन 12वीं कक्षा के बाद उन्होंने शूटिंग पर ध्यान दिया. हालांकि उनके पिता शूटिंग में ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके है और शूटिंग में आने की प्रेरणा भी उन्हें अपने पिता से ही मिली.

Intro:भोपाल- कहते है कि जब कुछ करने की लगन हो और सही रास्ता मिले तो फिर सफलता मिलती ही है।
आज ऐसा ही एक उदाहरण राजधानी भोपाल में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में देखने को मिला जहाँ मध्य प्रदेश की शूटर बाँधवी ने मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी न होकर भी न केवल 1-2 बल्कि 4 गोल्ड अपने नाम किये।
बाँधवी इस चैंपियनशिप में ओपन कैटेगरी से मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है और अब तक उन्होंने 6 गोल्ड मेडल हासिल किए है।
बांधवी प्रदेश के शहडोल जिले के पास सोहागपुर की निवासी है और फिलहाल दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज में बी ए सेकंड ईयर की छात्रा है।


Body:विश्व रैंकिंग की दूसरे नम्बर की शूटर अंजुम मोदगिल को पछाड़ कर गोल्ड जीतने पर बांधवी सिंह ने इस उपलब्धि के बाद बातचीत में बताया कि वह अंजुम को देखकर ही प्रैक्टिस कर रही है और यह जीत बहुत बड़ी बात है कि क्योंकि मैं उन्हें अपनी प्रेरणा मानती हूं।
अपनी प्रैक्टिस के बारे में शूटर बाँधवी ने बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से प्रैक्टिस करती है। वह मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी नहीं है और फिलहाल उनके पास प्रैक्टिस के कम स्त्रोत है।
वहीं आज जीते 4 गोल्ड मेडल्स के बारे में बांधवी का कहना है कि उन्होंने जीत का नहीं सोचा था बेसिक ट्रेनिंग को ध्यान में रखकर ही मैच खेला। मुझे ज्यादा समय नहीं मिला था प्रैक्टिस के लिए बस 10-15 दिन ही मैंने प्रैक्टिस की पर बेसिक ट्रेनिंग से मदद मिली।


Conclusion:बाँधवी ने अपने खेल के बारे में बताया कि उन्होंने पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है। इससे पहले वह हॉकी खेलती थी पर उन्हें अपना भविष्य खेल में आगे बढ़ाना था तो 12वीं कक्षा के बाद उन्होंने शूटिंग पर ध्यान दिया। हालांकि उनके पिता शूटिंग में ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके है और शूटिंग में आने की प्रेरणा भी उन्हें अपने पिता से ही मिली।

चूंकि बाँधवी मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी नहीं है इसलिए उन्हें अपने इक्विपमेंट्स,प्रैक्टिस और खेल से जुड़े सारे ख़र्चे खुद ही उठाना पड़ता है जहां काफी मुश्किल होती है।

वहीं आगे की योजनाओं के बारे में शूटर ने बताया कि वह अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद कोशिश करेंगी कि मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में प्रवेश लेकर अपने खेल को और बेहतर कर सकें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.