भोपाल। आस्था और अंधविश्वास की लड़ाई सड़क तक आ गई है. बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाने वाली संस्था अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव के खिलाफ विधायक नारायण त्रिपाठी ने मोर्चा खोल दिया है. नारायण त्रिपाठी ने रविवार को संस्था के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही है.
भोपाल में पुलिस को ज्ञापन सौंपा: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में उतरे बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने बागेश्वर धाम का समर्थन किया है. उन्होंने राजधानी भोपाल में पुलिस को ज्ञापन सौंपा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देने वालों और उन्हें बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा, यदि इस पूरे मामले में पुलिस FIR नहीं करती है तो वह न्यायालय की शरण में जाएंगे.
श्याम मानव के खिलाफ FIR: नारायण त्रिपाठी ने हिंदू धर्म और हिंदू गुरुओं पर प्रश्न उठाने वालों को राक्षस बताया. उन्होंने कहा कि नागपुर और बिहार में कई राक्षस हिंदू धर्म पर प्रश्न उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कौन सा ऐसा धर्म है और कौन से लोग है, जो भूत पिशाच को नहीं मानते. उन्होंने कहा कि नागपुर में श्याम मानव लोगों को हिप्नोटाइज करने का काम करता है. उन्होंने कहा कि हम श्याम मानव के खिलाफ एफआईआर कराएंगे. यदि एफआईआर दर्ज नहीं होगी तो हम कोर्ट भी जाएंगे.
युवा करें हनुमान चालीसा: विधायक त्रिपाठी ने युवाओं से सोशल मीडिया पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार को सभी जगहों पर राक्षस और विधर्मियों के नाश के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें त्रिपाठी ने कहा कि भारत देश में जंगल, नदी, पहाड़, पेड़ और कई चीजों की पूजा की जाती है. यह कर्म प्रधान देश है. कर्म के आधार पर लोगों की पूजा की जाती है. रहीम रसखान, संत रविदास की भी पूजा जाती है. ना कोई जात नहीं पूजता है. यहां पीतांबर वस्त्र की पूजा होती है.