ETV Bharat / state

Bageshwar Sarkar: धीरेंद्र शास्त्री पर नहीं हुई FIR, श्याम मानव ने ETV भारत से चर्चा में जताई ये आशंका - श्याम मानव ने ईटीवी भारत से बात की

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अंध श्रध्दा निर्मुलन समिति के प्रमुख श्याम मानव चुनौती देकर सुर्खियों में आए हैं. ईटीवी भारत ने अंध श्रध्दा निर्मुलन समिति के प्रमुख श्याम मानव से बात की. जहां उन्होंने कई बड़े बयान दिए.

shyam manav talks to etv bharat
श्याम मानव ने की ईटीवी भारत से चर्चा
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 8:49 PM IST

श्याम मानव ने की ईटीवी भारत से चर्चा

नागपुर/भोपाल। बाबा बागेश्वर धाम के खिलाफ ठगी का आरोप लगाते हुए बगावत का बिगुल बजाने वाले अंध श्रध्दा निर्मुलन समिति के प्रमुख श्याम मानव ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में बड़ा बयान दिया है. श्याम मानव ने आशंका जताई है कि पुलिस किसी दबाव में है, वरना कानून के तहत तो महाराष्ट्र में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर होना अनिवार्य है. अब तक महाराष्ट्र की धरती से कृपालु महाराज से लेकर गुलाब बाबा, पायलट बाबा समेत 200 से ज्यादा बाबाओं पर मामले दर्ज करा चुके श्याम मानव ने सनातन धर्म पर हमले के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि सफाई घर से ही शुरु होती है.

उन्होंने कहा सिर्फ ठगी करने वाले हिंदू बाबा नहीं अंधविश्वास फैलाने वाले इसाई पादरी और मुस्लिम मांत्रिक को भी हमारी समिति ने जेल पहुंचाया है. श्याम मानव ने ईटीवी भारत के जरिए फिर एक बार धीरेन्द्र शास्त्री महाराज को चुनौती दी है कि वो नागपुर आकर अपनी दिव्य शक्ति का प्रदर्शन करते हैं और वो सही साबित हुई तो देश हित में इस दिव्य शक्ति का बड़ा उपयोग हो सकेगा. बाबा हिंदू धर्म में ही होते हैं. बाबा बाकी धर्मों में नहीं होते इंसान भगवान बने ऐसी कल्पना बाकी धर्म में नहीं.

कहां अटक गई एफआईआर: श्याम मानव से ईटीवी भारत का पहला सवाल था कि महाराष्ट्र में कानून होने के बावजूद एफआईआर क्यों नहीं हुई? श्याम मानव ने जवाब में कहा कि वैसे तो ऐसे मामले में दक्षता अधिकारी खुद संज्ञान लेकर इस काम को रोक सकते हैं. जादू टोना कानून महाराष्ट्र में 2013 से लागू है. श्याम मानव कहते हैं मैं खुद पूछने वाला हूं, कानून के तहत एफआईआर क्यों नहीं हुई. वे आशंका जताते हुए कहते हैं हो सकता है पुलिस के मन पर कोई दबाव हो. महाराष्ट्र के गृह मंत्री उप मुख्यमंत्री नागपुर के मंत्री महाराज की कथा में गए थे. शायद इस कारण पुलिस पर दबाव हो. पुलिस को ये लग रहा हो कि इससे आफत हो सकती है. किसी ने कह दिया हो कि एक्शन नहीं करना है. मेरी इस बारे में जानकारी नहीं है इसलिए कुछ कहना ठीक नहीं.

shyam manav
श्याम मानव

MP: बागेश्वर सरकार को अब नेता प्रतिपक्ष की खुली चुनौती, बोले- प्रमाणित करें चमत्कारी शक्तियां

पायलट बाबा भागे,कृपालु महाराज को जेल क्यों हुई: श्याम मानव बताते हैं कि समिति का आज का काम नहीं है. चालीस सालों से ये समिति काम कर रही है. संतों की धरती जहां ज्ञानेश्वर संत नामदेव तुकाराम संत की 700 साल की परंपरा है. श्याम मानव कहते हैं मेरा काम उसी का एक्सटेंशन है. वे कहते हैं हम भगवान के खिलाफ काम नहीं करते. उनके नाम पर जो ठगी होती है, इसके खिलाफ खड़े हैं. श्याम बताते हैं 1982 में जब काम शुरु किया था तब से अब तक 200 से ज्यादा चमत्कार करने वाले बाबा तो विदर्भ इलाके से जेल पहुंचाए, उनका भंडाफोड़ किया. इनमें महाराष्ट्र में गुलाब बाबा का नाम है. इंटनेशनली न्यूमरोलॉजिस्ट शकुंतला देवी का नाम है. जो कहती थीं गॉड कैन टेल करेक्ट फार्च्यून सो केन. हमने उसे एक्सपोज किया भगाया. श्याम मानव बताते हैं कि पायलट बाबा का दावा था कि 72 घटे की समाधि में ऑक्सीजन नहीं लेते. हमने कहा कि केवल आधे घंटे के लिए एक दस बाई दस के बॉक्स में रहे बाबाजी, जहां ऑक्सीजन नहीं होगी. अगर आप जिंदा रह लिए तो हम मान लेंगे आप जीत गए. श्याम मानव ने बताया कि कृपालु महाराज ने बच्चियों के साथ रेप किया था. वो कम्पलेंट हमारे पास आई. उसके कारण जेल में भेजा. सुंदर दास महाराज दबंग व्यक्ति थे, वो कहते थे कि मेरे साथ संबंध बनाओ तो मोक्ष मिलेगा. उनका मामला उजागर किया.

हिंदू ही निशाने पर क्यों: लड़ाई अब समिति और सनातन धर्म के बीच छिड़ गई है. श्याम मानव कहते हैं मैं खुद हिंदू हूं और सनातन धर्म का प्रमुख उद्देश्य सत्य का शोध करना है तो मैं सत्य प्राप्त कर रहा हूं. मैं बहुत अंधविश्वासी था. दसवी क्लास में भूत लगे, मोक्ष प्राप्त करना था. बाबाओं की झूठन खाता था. 29वें साल में पता चला कि मेरी और मेरी फैमिली का इस अंधविश्वास को लेकर कितना नुकसान हुआ. बाबा हिंदू धर्म में ही होते हैं, बाकी धर्मों में नहीं होते. इंसान भगवान बने ऐसी कल्पना बाकी धर्म में नहीं है, लेकिन मुसलमानो में भी अगर अंधविश्वास था तो आवाज उठाई चांद तारा का चमत्कार चमक रहा था. उसे सिद्ध किया दरगाह में भूत उतारने की प्रक्रिया. इसे लेकर कम्पलेंट की है, केवल विदर्भ के 11 जिलों में मांत्रिक मुस्लिमों को जेल भेजा है. पांच पादरी नागपुर आए दुनिया भर में पहली बार उन्हें जेल भेजा. चंगाई सभा लगती है, जिसमें उनकी फेथ हीलिंग अंधा देखने लगेगा, हमने कानून ड्रग एण्ड मैजिक रेमिडी एक्ट 1954 के दायरे में जेल भेजा. इसमें चार पादरी विदेशी, एक भारतीय थे. श्याम कहते हैं हम ये नहीं विचार करते कि कौन किस धर्म का है. मैंने धीरेन्द्र कृष्ण महाराज के खिलाफ सवाल उठाया, अगर मैं जन्म से मुस्लिम होता तो क्या होता कल्पना कीजिए. हमारे समाज की ये मर्यादा मैं जिस घर में पैदा हुआ, उस घर को साफ करना मेरा पहला काम है. विवेकानंद जी ने जो किया सावरकर ने किया, वही कर रहा हूं. धर्म के खिलाफ नहीं बोलता.

विवादों में 'बागेश्वर सरकार', बाबा ने किया पठान का विरोध, नागपुर की संस्था कर रही बदनाम

देश के लिए धीरेन्द्र महाराज दिखाएं दिव्य शक्ति: श्याम मानव कहते हैं महाराज में दिव्य शक्ति है तो सिध्द करें. जाहिर तरीके से चुनौती है ये शर्तें महाराज जी स्वीकारें. उनको जानने वाले महाराष्ट्र में गृह मंत्री हैं, उपमुख्यमंत्री ख्याल रखेंगे, कोई गड़बड़ी नहीं होगी. अगर दिव्य शक्ति मिल जाएगी तो देश का मोदीजी का भला होगा. टेरेरिस्ट पकड़े जाएंगे बम पहले ही पकड़े जाएंगे.

श्याम मानव ने की ईटीवी भारत से चर्चा

नागपुर/भोपाल। बाबा बागेश्वर धाम के खिलाफ ठगी का आरोप लगाते हुए बगावत का बिगुल बजाने वाले अंध श्रध्दा निर्मुलन समिति के प्रमुख श्याम मानव ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में बड़ा बयान दिया है. श्याम मानव ने आशंका जताई है कि पुलिस किसी दबाव में है, वरना कानून के तहत तो महाराष्ट्र में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर होना अनिवार्य है. अब तक महाराष्ट्र की धरती से कृपालु महाराज से लेकर गुलाब बाबा, पायलट बाबा समेत 200 से ज्यादा बाबाओं पर मामले दर्ज करा चुके श्याम मानव ने सनातन धर्म पर हमले के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि सफाई घर से ही शुरु होती है.

उन्होंने कहा सिर्फ ठगी करने वाले हिंदू बाबा नहीं अंधविश्वास फैलाने वाले इसाई पादरी और मुस्लिम मांत्रिक को भी हमारी समिति ने जेल पहुंचाया है. श्याम मानव ने ईटीवी भारत के जरिए फिर एक बार धीरेन्द्र शास्त्री महाराज को चुनौती दी है कि वो नागपुर आकर अपनी दिव्य शक्ति का प्रदर्शन करते हैं और वो सही साबित हुई तो देश हित में इस दिव्य शक्ति का बड़ा उपयोग हो सकेगा. बाबा हिंदू धर्म में ही होते हैं. बाबा बाकी धर्मों में नहीं होते इंसान भगवान बने ऐसी कल्पना बाकी धर्म में नहीं.

कहां अटक गई एफआईआर: श्याम मानव से ईटीवी भारत का पहला सवाल था कि महाराष्ट्र में कानून होने के बावजूद एफआईआर क्यों नहीं हुई? श्याम मानव ने जवाब में कहा कि वैसे तो ऐसे मामले में दक्षता अधिकारी खुद संज्ञान लेकर इस काम को रोक सकते हैं. जादू टोना कानून महाराष्ट्र में 2013 से लागू है. श्याम मानव कहते हैं मैं खुद पूछने वाला हूं, कानून के तहत एफआईआर क्यों नहीं हुई. वे आशंका जताते हुए कहते हैं हो सकता है पुलिस के मन पर कोई दबाव हो. महाराष्ट्र के गृह मंत्री उप मुख्यमंत्री नागपुर के मंत्री महाराज की कथा में गए थे. शायद इस कारण पुलिस पर दबाव हो. पुलिस को ये लग रहा हो कि इससे आफत हो सकती है. किसी ने कह दिया हो कि एक्शन नहीं करना है. मेरी इस बारे में जानकारी नहीं है इसलिए कुछ कहना ठीक नहीं.

shyam manav
श्याम मानव

MP: बागेश्वर सरकार को अब नेता प्रतिपक्ष की खुली चुनौती, बोले- प्रमाणित करें चमत्कारी शक्तियां

पायलट बाबा भागे,कृपालु महाराज को जेल क्यों हुई: श्याम मानव बताते हैं कि समिति का आज का काम नहीं है. चालीस सालों से ये समिति काम कर रही है. संतों की धरती जहां ज्ञानेश्वर संत नामदेव तुकाराम संत की 700 साल की परंपरा है. श्याम मानव कहते हैं मेरा काम उसी का एक्सटेंशन है. वे कहते हैं हम भगवान के खिलाफ काम नहीं करते. उनके नाम पर जो ठगी होती है, इसके खिलाफ खड़े हैं. श्याम बताते हैं 1982 में जब काम शुरु किया था तब से अब तक 200 से ज्यादा चमत्कार करने वाले बाबा तो विदर्भ इलाके से जेल पहुंचाए, उनका भंडाफोड़ किया. इनमें महाराष्ट्र में गुलाब बाबा का नाम है. इंटनेशनली न्यूमरोलॉजिस्ट शकुंतला देवी का नाम है. जो कहती थीं गॉड कैन टेल करेक्ट फार्च्यून सो केन. हमने उसे एक्सपोज किया भगाया. श्याम मानव बताते हैं कि पायलट बाबा का दावा था कि 72 घटे की समाधि में ऑक्सीजन नहीं लेते. हमने कहा कि केवल आधे घंटे के लिए एक दस बाई दस के बॉक्स में रहे बाबाजी, जहां ऑक्सीजन नहीं होगी. अगर आप जिंदा रह लिए तो हम मान लेंगे आप जीत गए. श्याम मानव ने बताया कि कृपालु महाराज ने बच्चियों के साथ रेप किया था. वो कम्पलेंट हमारे पास आई. उसके कारण जेल में भेजा. सुंदर दास महाराज दबंग व्यक्ति थे, वो कहते थे कि मेरे साथ संबंध बनाओ तो मोक्ष मिलेगा. उनका मामला उजागर किया.

हिंदू ही निशाने पर क्यों: लड़ाई अब समिति और सनातन धर्म के बीच छिड़ गई है. श्याम मानव कहते हैं मैं खुद हिंदू हूं और सनातन धर्म का प्रमुख उद्देश्य सत्य का शोध करना है तो मैं सत्य प्राप्त कर रहा हूं. मैं बहुत अंधविश्वासी था. दसवी क्लास में भूत लगे, मोक्ष प्राप्त करना था. बाबाओं की झूठन खाता था. 29वें साल में पता चला कि मेरी और मेरी फैमिली का इस अंधविश्वास को लेकर कितना नुकसान हुआ. बाबा हिंदू धर्म में ही होते हैं, बाकी धर्मों में नहीं होते. इंसान भगवान बने ऐसी कल्पना बाकी धर्म में नहीं है, लेकिन मुसलमानो में भी अगर अंधविश्वास था तो आवाज उठाई चांद तारा का चमत्कार चमक रहा था. उसे सिद्ध किया दरगाह में भूत उतारने की प्रक्रिया. इसे लेकर कम्पलेंट की है, केवल विदर्भ के 11 जिलों में मांत्रिक मुस्लिमों को जेल भेजा है. पांच पादरी नागपुर आए दुनिया भर में पहली बार उन्हें जेल भेजा. चंगाई सभा लगती है, जिसमें उनकी फेथ हीलिंग अंधा देखने लगेगा, हमने कानून ड्रग एण्ड मैजिक रेमिडी एक्ट 1954 के दायरे में जेल भेजा. इसमें चार पादरी विदेशी, एक भारतीय थे. श्याम कहते हैं हम ये नहीं विचार करते कि कौन किस धर्म का है. मैंने धीरेन्द्र कृष्ण महाराज के खिलाफ सवाल उठाया, अगर मैं जन्म से मुस्लिम होता तो क्या होता कल्पना कीजिए. हमारे समाज की ये मर्यादा मैं जिस घर में पैदा हुआ, उस घर को साफ करना मेरा पहला काम है. विवेकानंद जी ने जो किया सावरकर ने किया, वही कर रहा हूं. धर्म के खिलाफ नहीं बोलता.

विवादों में 'बागेश्वर सरकार', बाबा ने किया पठान का विरोध, नागपुर की संस्था कर रही बदनाम

देश के लिए धीरेन्द्र महाराज दिखाएं दिव्य शक्ति: श्याम मानव कहते हैं महाराज में दिव्य शक्ति है तो सिध्द करें. जाहिर तरीके से चुनौती है ये शर्तें महाराज जी स्वीकारें. उनको जानने वाले महाराष्ट्र में गृह मंत्री हैं, उपमुख्यमंत्री ख्याल रखेंगे, कोई गड़बड़ी नहीं होगी. अगर दिव्य शक्ति मिल जाएगी तो देश का मोदीजी का भला होगा. टेरेरिस्ट पकड़े जाएंगे बम पहले ही पकड़े जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.