भोपाल। शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए एक और कदम उठाया है. बोट क्लब को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर-निगम ने बोट क्लब पर एक बैग सिलाई कियोस्क शुरु किया है. नगर निगम ने स्वच्छता में शहर में प्लास्टिक की थैली की जगह कपड़े की थैली लोगों के बीच पहुंचाने के लिए बैग सिलाई कियोस्क का शुभारंभ किया है.
जिसके जरिए शहरवासी वहां पहुंचकर कपड़े की थैली खरीद सकता है और साथ ही पुराने कपड़े वहां पर दान कर सकता है जिससे नई थैलियां बनाई जाएगी. इस दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि नगर निगम कि यह काफी अच्छी पहल है उन्होंने भी कपड़े की थैली खरीदी है और फैसला लिया है कि घर में जो भी पुराने कपड़े है उसे दान करेंगे.
नगर निगम की इस पहल से दो फायदे हो रहे हैं, पहला तो शहर पॉलिथीन मुक्त हो रहा है दूसरा कपड़े की थैली सिल रही महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है. इस दौरान नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ-साथ महापौर आलोक शर्मा, नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता मौजूद रहे.