भोपाल। क्राइम ब्रांच को फरवरी 2023 में आयुष्मान निरामया भारत विभाग द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें कहा गया था कि कुछ लोगों ने अपात्र लोगों के भी फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए हैं. आयुष्मान योजना की वेबसाइट में अनाधिकृत रूप से लॉग इन कर बहुत सारे अपात्र लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड तैयार किए गए हैं. उन फर्जी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ही लोगों का इलाज हो जाने से शासन को लाखों रुपये की क्षति होने की बात कही गई है. वहीं बुधवार को गिरफ्तार हुए 2 लोगों को मिलाकर अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को दबोचा गया है.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि "आयुष्मान भारत निरामय विभाग की ओर से शिकायत की गई थी. इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पूर्व में मुख्य आरोपी अनुराग श्रीवास्तव उम्र 39 वर्ष को ग्वालियर बाइपास शिवपुरी से दबोचा था. आईडी के जरिए गंजबासौदा में कॉमन सर्विस सेंटर का काम करने वाले प्रकाश पंथी और मुंगावली सरकारी अस्पताल में आयुष्मान मित्र का काम करने वाले राहत खान को अपात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पकड़ा है.
यहां पढ़ें... |
कुछ और आरोपियों की तलाश: इसी के साथ केशव चौहान को राजस्थान बॉर्डर से दबोचा. जो राज्य छोड़कर भागने की फिराक में था. जिसके पकड़े जाने से पूछताछ व अन्य आरोपियों के बारे में भी क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली. इसके बाद 5 जुलाई को हितेश आसवनी को पटेल नगर रेहटी सीहोर और उसके साथ काम करने वाले आरिफ खान को पकड़ा गया है. अभी इस पूरे मामले में कई और की गिरफ्तारी होना है. अब क्राइम ब्रांच पुलिस इनके सरगनाओं की तलाश में जुटी हुई है. जिनके पकड़े जाने से जल्द की मामले में बड़े खुलासे होंगे.