भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. आयुष मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है आदिवासी क्षेत्र से चुनाव जीत कर आए युवा विधायक राम किशोर कावरे को. कावरे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान अपनी प्रथमिकताएं बताई. कावरे ने कहा कि, अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उनका कहना है कि, मध्य प्रदेश कोरोना से जूझ रहा है. ऐसे में वे कोशिश करेंगे की, आयुर्वेद के जरिए कोरोना को खत्म करने के लिए कदम उठाया जाएं. इसके अलावा आयुर्वेद के प्रति लोगों को जागरूक करना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा.
रामकिशोर कावरे का कहना है कि, 'आयुष मंत्रालय के जरिए हमने चिरकुट चूर्ण से 70 से 80 फ़ीसदी लोगों को कोरोना के लक्षण से उभारा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार कोरोना वायरस को लेकर बैठक करते रहते हैं और हर वो कोशिश कर रहे हैं कि, जल्द से जल्द कोरोना को हराया जा सके'. कावरे को जल संसाधन विभाग में जूनियर मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. इसको लेकर उनका कहन है कि, हर किसान के खेत तक पानी पहुंचना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसको लेकर नीति बनाई जाएगी. बता दें कि मंत्रिमंडल के विस्तार के 11वें दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के विभाग का बंटवारा कर दिया है.