भोपाल। राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र स्थित एक एएसआई ने सीनियर के साथ विवाद होने के बाद बड़े तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए एएसआई को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.वहीं पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
वायरलेस पर एसआई ने पॉइंट पर ना होने का किया था जिक्र
मामला बीती रात का है, जब रात 9 बजे वायरलेस पर नाइट कर्फ्यू लगने ही वाला था, उसी दौरान श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ एसआई कुशवाहा ने वायरलेस पर एएसआई मिश्रा के पॉइंट पर ना होने का जिक्र किया था. जिसके बाद दोनों में नोक-झोंक हुई थी. फिर एएसआई मिश्रा की ड्यूटी खत्म हो गई. जिसके बाद वह घर गए, जब इस बात की सूचना थाना प्रभारी को मिली तो उन्होंने उन्हें फोन करके बुलाया और उस दौरान थाने में टीआई के साथ कुछ बातचीत हुई. जिसके बाद वे बड़े तलाब पहुंचे और वहां पर जाकर छलांग लगा दी.
60 फीट ऊंची टंकी से मौत की छलांग, देखें LIVE सुसाइड
मौके पर तैनात गोताखोरों ने छलांग लगाकर उन्हें बाहर निकाला. मामले में जब पूछताछ की गई तो एएसआई ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, इसके बावजूद भी वायरलेस पर इस तरह चलाया गया और उसके बाद टीआई ने बुलाकर उनसे बातचीत की. सीनियर को रिस्पेक्ट नहीं करने की भी बात कही. जिसके चलते उनका बुरा लगा और उन्होंने यह कदम उठाया. एएसआई ने कहा कि सुबह से उनका उपवास था, इसके बावजूद भी वह ड्यूटी पर थे और उन्हें ब्लड प्रेशर की भी बीमारी है.
सीएसपी के साथ 3 सदस्य टीम की गठित
बता दें कि एसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी शाहजहांनाबाद नागेंद्र पटेरिया के निर्देश में 3 सदस्य टीम गठित कर दी गई है. जो 3 दिन में इस पूरी जांच की डिटेल देगी. इसके बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.