ETV Bharat / state

पूर्व PCC चीफ ने साधा शिवराज पर निशाना, कहा- 'मामाजी ये है आपके सपनों के शहर का हाल, शर्म भी शर्मा जाए'

मंगलवार को इंदौर में बुजुर्ग को एंबुलेंस नहीं मिलने से हुई मौत पर पूर्व पीसीसी चीफ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.

arun-yadav-targets-the-chief-minister-on-death-of-elderly-person-in-indore
स्कूटी पर मरीज को लिए घूमते रहे परिजन
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:36 PM IST

भोपाल। इंदौर में एम्बुलेंस न मिलने से हुई मौत की घटना पर पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जी, आप खुद जितनी तारीफ करना चाहें कर लीजिए, यह ताजा वीडियो आपके "सपनों के शहर-इंदौर"का है, जहां 3 अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद इस रोगी को एम्बुलेंस नहीं मिली, मिली तो सिर्फ़ "मौत"! शव भी स्कूटी पर...!! "शर्म भी शर्मा रही है, मामाजी"

  • शिवराज सिंह जी, आप खुद जितनी तारीफ़ करना चाहें कर लीजिए,
    यह ताजा वीडियो आपके "सपनों के शहर-इंदौर"का है, जहाँ 3 अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद इस रोगी बच्चे को एम्बूलेंस नहीं मिली, मिली तो सिर्फ़ "मौत"!
    शव भी स्कूटी पर...!!
    "शर्म भी शर्मा रही है, मामाजी"@INCIndia @INCMP @ANI pic.twitter.com/9YC4GIoVMy

    — Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) April 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि इंदौर में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया था. समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने और इलाज नहीं होने से बुजुर्ग की जान चली गई थी. जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय पांडुरंगा नामक शख्‍स निवासी कमला नेहरू नगर को सीने में दर्द हुआ तो उनके परिजन स्कूटी पर बैठाकर नजदीक के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचे. वहां इलाज नहीं हुआ और उन्हें एमवायएच जाने को कहा गया. इसके बाद मरीज के परिजन ने हॉस्पिटल के स्टॉप से एंबुलेंस की मांग की लेकिन एंबुलेंस की सुविधा मुहैया नहीं हो पाई थी. स्कूटी से ही वो एमवॉय अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी और बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था.

भोपाल। इंदौर में एम्बुलेंस न मिलने से हुई मौत की घटना पर पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जी, आप खुद जितनी तारीफ करना चाहें कर लीजिए, यह ताजा वीडियो आपके "सपनों के शहर-इंदौर"का है, जहां 3 अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद इस रोगी को एम्बुलेंस नहीं मिली, मिली तो सिर्फ़ "मौत"! शव भी स्कूटी पर...!! "शर्म भी शर्मा रही है, मामाजी"

  • शिवराज सिंह जी, आप खुद जितनी तारीफ़ करना चाहें कर लीजिए,
    यह ताजा वीडियो आपके "सपनों के शहर-इंदौर"का है, जहाँ 3 अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद इस रोगी बच्चे को एम्बूलेंस नहीं मिली, मिली तो सिर्फ़ "मौत"!
    शव भी स्कूटी पर...!!
    "शर्म भी शर्मा रही है, मामाजी"@INCIndia @INCMP @ANI pic.twitter.com/9YC4GIoVMy

    — Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) April 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि इंदौर में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया था. समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने और इलाज नहीं होने से बुजुर्ग की जान चली गई थी. जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय पांडुरंगा नामक शख्‍स निवासी कमला नेहरू नगर को सीने में दर्द हुआ तो उनके परिजन स्कूटी पर बैठाकर नजदीक के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचे. वहां इलाज नहीं हुआ और उन्हें एमवायएच जाने को कहा गया. इसके बाद मरीज के परिजन ने हॉस्पिटल के स्टॉप से एंबुलेंस की मांग की लेकिन एंबुलेंस की सुविधा मुहैया नहीं हो पाई थी. स्कूटी से ही वो एमवॉय अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी और बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.