भोपाल। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को इस साल देशभर में अलग-अलग तरीकों से मनाया जा रहा है. लोग अलग-अलग तरीकों से बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. वहीं भोपाल में महाराष्ट्र से आए छह कलाकारों ने रंगोली बनाकर महात्मा गांधी की आकृतियों को मूर्त रूप दिया.
राजनीति में कलाकारों ने एक अनोखे तरीके से बापू को याद किया. यह तरीका रंगोली के जरिये महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े खास लम्हों को उकेरने का है. इन चित्रों को रंगोली के जरिये इतने खूबसूरत तरीके से बनाया गया है, कि एक बार देखने पर लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे है कि यह चित्र रंगोली से बनाये गए हैं.
यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर के जरिए किया गया है. इस प्रदर्शनी को लेकर अधिकारी गोपाल ने बताया कि रंगोली कला का बहुत ही पुराना माध्यम है. इसके जरिये चित्रों को उकेरना बहुत मुश्किल होता है. इसी कला को दिखाने के लिए ही भोपाल में रंगोली प्रदर्शनी आयोजित की गई है. कलाकारों ने 4 दिन तक इन रंगोली को तैयार किया है.