भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला के खिलाफ जिला कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पूर्व कुलपति बीके कुठियाला पर विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्त जैसे कई भ्रष्टाचार करने के आरोप हैं. वे कई दिनों से फरार चल रहे हैं.
⦁ बीके कुठियाला लंबे समय तक माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति रहे.
⦁ इस दौरान उन पर कई तरह की गड़बड़ियों के आरोप लगे हैं. उनपर विश्वविद्यालय में अवैध भर्तियां किए जाना, विश्वविद्यालय के पैसे से महंगे होटलों में शराब पीना, फिश एक्वेरियम खरीदने जैसे कई आरोप लगे हैं.
⦁ साथ ही अपने कार्यकाल के दौरान पत्रकारिता के बजाए ऋषियों और संतों पर शोध कराया. उस शोध में के दौरान उन्होंने 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च किया है.
⦁ इन सभी मामलों को लेकर EOW ने बीके कुठियाला पर केस दर्ज किया था.
⦁ EOW ने उनसे पूछताछ के लिए उन्हें तीन बार समन भी जारी किया, लेकिन वे पेश नहीं हुए.
⦁ इसके बाद EOW ने पंचकूला स्थित उनके निवास और दफ्तर पर भी छापा मारा, लेकिन वह EOW के हत्थे नहीं चढ़े. जिसके बाद EOW उनकी संपत्ति कुर्क करने का आवेदन अदालत में दिए थे.