नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के हथियार दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाली एक तस्कर गैंग का स्पेशल सेल ने पर्दाफाश किया है. इस गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 24 अवैध पिस्तौल बरामद किए गए हैं. आरोपियों की पहचान भुवनेश कुमार, रोकेश कुमार और चंद्रवीर सिंह के रूप में की गई है. इनके पास से एक चोरी की कार भी पुलिस ने बरामद की है जो राजौरी गार्डन इलाके से चुराई गई थी.
गुप्त सूचना के आधार स्पेशल ने किया पर्दाफाश
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग को लेकर स्पेशल सेल की टीम लगातार काम कर रही थी. बीते कुछ समय में ऐसे कई गैंग का स्पेशल सेल द्वारा पर्दाफाश किया गया है. हाल में एक ऐसे ही गैंग के बारे में स्पेशल सेल को इनपुट मिला. इसे ध्यान में रखते हुए एसीपी जसबीर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की टीम ने गैंग के बारे में जानकारी जुटाने का काम शुरू किया. बीते 4 मार्च को उन्हें सूचना मिली कि यूपी से हथियार की खेप लेकर बदमाश रोहिणी स्थित हेलीपैड के पास आएंगे. यहां पर वह अवैध हथियार सप्लाई करेंगे.
ये भी पढ़ें- स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़ा वांटेड बदमाश
ये भी पढ़ें- बिंदापुर पुलिस ने बरामद किए चार मोबाइल फोन
एक चक्कर के मिलते थे 10 हजार रुपये
आरोपी चंद्रवीर सिंह अलीगढ़ का रहने वाला है. वह हाथरस में बाइक रिपेयरिंग का काम सीख रहा था. इस दौरान भुवनेश से उसकी मुलाकात हुई और वह उसके इशारे पर अवैध हथियारों की सप्लाई करने लगा. वह उनके साथ बुरहानपुर जाकर हथियार लेकर आता था और इन्हें सप्लाई करने के लिए दिल्ली भी आता था. उसे एक ट्रिप के लिए आठ से 10 हजार रुपये मिलते थे. तीसरा आरोपी मुकेश कुमार यूपी के हाथरस का रहने वाला है और पारिवारिक कारणों से उसने अपना घर छोड़ दिया था. वह भुवनेश कुमार के पड़ोसी गांव का रहने वाला है और उसके साथ मिलकर अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल था.