इंदौर। जिला कोर्ट में हनी ट्रैप केस की एक आरोपी महिला की ओर से आवेदन लगाया गया है. आवेदन पर इंदौर की जिला कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी. वहीं आवेदन के माध्यम से यह मांग की गई है कि हाईकोर्ट में एसआईटी ने जो इलेक्ट्रॉनिक सबूत जिला कोर्ट के सामने प्रस्तुत किए हैं. उनको नहीं देने पर स्टे दिया है, लेकिन जो अन्य साक्ष्य हैं वह उपलब्ध करवाए जाए तथा इसी को लेकर एक आवेदन इंदौर की जिला कोर्ट में लगाया गया है. जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी.
इसी कड़ी में जहां पिछले दिनों हनी ट्रैप मामले की आरोपी महिलाओं ने एसआईटी के द्वारा जो इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जो सबूतों के तौर पर इकट्ठा किए हैं. उन्हें देने की मांग की थी लेकिन एसआईटी के द्वारा पूरे मामले को इंदौर हाई कोर्ट के समक्ष रख दिया गया है. जिसके बाद इंदौर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए जिला कोर्ट को आदेश दे दिए हैं कि एसआईटी के जो इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य है. वह आरोपियों को उपलब्ध नहीं करवाया जाए तथा इसी कड़ी में अब हनी ट्रैप मामले की एक आरोपी महिला ने इंदौर की जिला कोर्ट में आवेदन पेश किया है और उस आवेदन के माध्यम से यह मांग की है कि हाईकोर्ट ने सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य नहीं देने के मामले में स्टे दिया है, लेकिन जो अन्य एविडेंस है वह उन्हें दिया जाए. इसी को लेकर एक आवेदन इंदौर की जिला कोर्ट में लगाया गया है. जिसकी पर कल सुनवाई होगी.
फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में आप इंदौर की जिला कोर्ट में किस तरह से सुनवाई होती है. फिलहाल आरोपी महिलाओं के आवेदन पर इंदौर की जिला कोर्ट में कल सुनवाई होगी.