खंडवा। गोकशी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. आरिफ ने कहा कि ये कार्रवाई सिर्फ एक पक्ष को सुनकर की गई है. लिहाजा उन्होंने एसआईटी गठन की मांग की है.
आरिफ का कहना है कि सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई की गई है, दूसरे पक्ष को सुना ही नहीं गया है. इसके लिए आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक लेटर भी लिखा है. जिसमें उन्होंने एसआईटी गठित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई है. साथ ही मसूद ने खंडवा कलेक्टर को हटाने की मांग की है.
मसूद का कहना है कि कलेक्टेर ने बीजेपी की मानसिकता से कार्रवाई की है. देश में गो-तस्करी के आरोप पर ही लोगों की हत्या कर दी जाती है. बच्चियों के साथ रेप किया जा रहा है, तब रासुका के तहत कार्रवाई नहीं की जाती है. जबकि इस मामले में शक के बिना पर एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है खंडवा में तीन युवकों पर गोकशी के आरोपों के बाद उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की गयी थी. कमलनाथ सरकार आने के बाद ये पहली बार है, जब गोकशी के मामले में रासुका का लगाया गया है.