ETV Bharat / state

ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट, विदेश से लौटे यात्रियों को किया गए होम आइसोलेट - ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन

ब्रिटेन में नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर मध्य प्रदेश में सरकार सतर्क हो गई है दिसंबर माह में ब्रिटेन से 92 यात्री लौटे है, जिनमें 20 राजधानी भोपाल के है. इन सभी को आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ब्रिटेन से लौटे सभी यात्रियों के टेस्ट हो चुके है और सबकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

Bhopal Airport
भोपाल एयरपोर्ट
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 2:53 PM IST

भोपाल। ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन से दुनियाभर में और खौफ बढ़ गया है. दक्षिण अफ्रीका से यात्रा करने वाले कुछ लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट मिले है. जिसके बाद केंद्र सरकार के साथ ही मध्यप्रदेश सरकार भी सर्तक हो गई है. ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों को आइसोलेट किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में दिसंबर माह में ब्रिटेन से 92 यात्री पहुंचे है. जिनमें 20 राजधानी भोपाल के है. इन सभी को आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ब्रिटेन से लौटे सभी यात्रियों के टेस्ट हो चुके है सबकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

स्वास्थ्य मंत्री का बयान
कोरोना के नए स्ट्रेन का खौफमध्य प्रदेश में दिसंबर माह में ब्रिटेन से 19 जिलों के 92 यात्री पहुंचे हैं. इनमें सबसे ज्यादा 34 यात्री इंदौर शहर के हैं. वहीं करीब 20 यात्री ब्रिटेन से यात्रा कर भोपाल पहुंचे हैं. जबलपुर के 11 और ग्वालियर के 8 है. इसी तरह अलग-अलग जिलों के कुल 92 यात्री दिसंबर में एमपी पहुंचे है. कोरोना की दूसरी लहर और नए स्ट्रेन को लेकर लोगों में खोफ है. ऐसे में ब्रिटेन से एमपी पहुंचे लोगों को आइसोलेट किया गया है और सभी की टेस्टिंग भी की गई है. स्वस्थ विभाग के मुताबिक सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ब्रिटेन से लौटे सभी यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिववहीं राजधानी के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी अब बाहरी लोगों के आने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि जो लोग बाहर से यात्रा कर भोपाल पहुंचे हैं, उन सभी को होम आइसोलेट किया गया है. रेलवे स्टेशन पर भी इसके लिए तैयारियां की गई है. सभी की चेकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा इसमें खास ध्यान रखा जा रहा है, जो लोग अंतरराष्ट्रीय यात्रा करके पहुंचे हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर ही टेस्ट किया जा रहा है और वहीं से उन्हें आइसोलेशन की सलाह दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक भोपाल में जितने भी यात्री पहुंचे हैं, उन सभी को होम आइसोलेट किया गया है. सभी की जांच भी हुई है और सभी यात्री नेगेटिव पाए गए हैं. उनका कहना है कि जिला प्रशासन की तैयारी है, जो भी यात्री बाहर से आएंगे उन्हें आइसोलेट किया जाएगा.

भोपाल। ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन से दुनियाभर में और खौफ बढ़ गया है. दक्षिण अफ्रीका से यात्रा करने वाले कुछ लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट मिले है. जिसके बाद केंद्र सरकार के साथ ही मध्यप्रदेश सरकार भी सर्तक हो गई है. ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों को आइसोलेट किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में दिसंबर माह में ब्रिटेन से 92 यात्री पहुंचे है. जिनमें 20 राजधानी भोपाल के है. इन सभी को आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ब्रिटेन से लौटे सभी यात्रियों के टेस्ट हो चुके है सबकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

स्वास्थ्य मंत्री का बयान
कोरोना के नए स्ट्रेन का खौफमध्य प्रदेश में दिसंबर माह में ब्रिटेन से 19 जिलों के 92 यात्री पहुंचे हैं. इनमें सबसे ज्यादा 34 यात्री इंदौर शहर के हैं. वहीं करीब 20 यात्री ब्रिटेन से यात्रा कर भोपाल पहुंचे हैं. जबलपुर के 11 और ग्वालियर के 8 है. इसी तरह अलग-अलग जिलों के कुल 92 यात्री दिसंबर में एमपी पहुंचे है. कोरोना की दूसरी लहर और नए स्ट्रेन को लेकर लोगों में खोफ है. ऐसे में ब्रिटेन से एमपी पहुंचे लोगों को आइसोलेट किया गया है और सभी की टेस्टिंग भी की गई है. स्वस्थ विभाग के मुताबिक सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ब्रिटेन से लौटे सभी यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिववहीं राजधानी के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी अब बाहरी लोगों के आने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि जो लोग बाहर से यात्रा कर भोपाल पहुंचे हैं, उन सभी को होम आइसोलेट किया गया है. रेलवे स्टेशन पर भी इसके लिए तैयारियां की गई है. सभी की चेकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा इसमें खास ध्यान रखा जा रहा है, जो लोग अंतरराष्ट्रीय यात्रा करके पहुंचे हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर ही टेस्ट किया जा रहा है और वहीं से उन्हें आइसोलेशन की सलाह दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक भोपाल में जितने भी यात्री पहुंचे हैं, उन सभी को होम आइसोलेट किया गया है. सभी की जांच भी हुई है और सभी यात्री नेगेटिव पाए गए हैं. उनका कहना है कि जिला प्रशासन की तैयारी है, जो भी यात्री बाहर से आएंगे उन्हें आइसोलेट किया जाएगा.
Last Updated : Dec 24, 2020, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.