ETV Bharat / state

विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक, सदन की कार्यवाही को लेकर हुई चर्चा

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरु हो रहा है. ऐसे में सदन की कार्यवाही समेत तमाम विषयों पर चर्चा करने के लिए रविवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई.

all party meeting
सर्वदलीय बैठक
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 3:39 PM IST

भोपाल। 22 फरवरी से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. जिसे लेकर रविवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि किस तरह से कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए सदन की कार्यवाही को चलाना है. इसके अलावा जो लोग कोरोना संक्रमित हैं, अगर उनसे बजट सत्र के दौरान वोट डलवाना है तो उसको लेकर क्या व्यवस्थाएं की जाएगी.

सर्वदलीय बैठक

मीडिया कवरेज को लेकर हुई चर्चा

सर्वदलीय बैठक में खासतौर से कोरोना संक्रमण से बचते हुए सदन की कार्यवाही को किस तरीके से स्वरूप से चलाना है, उस पर चर्चा की गई. इसके साथ ही मीडिया कवरेज के लिए मीडिया की एंट्री पर भी चर्चा की गई. अगर सदन में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान होता है, तो ऐसे में कोरोना संक्रमित विधायकों का मतदान कैसे कराया जाए इस पर भी चर्चा की गई.

बैठक में ये हुए शामिल

  • प्रोटेम स्पीकर रामश्वेर शर्मा
  • CM शिवराज सिंह चौहान
  • विधानसभा में सचेतक डॉ. गोविंद सिंह
  • संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा
  • सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया
  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष एनपी प्रजापति
  • इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बैठक में शामिल नहीं हुए.

15 वीं विधानसभा का 8वां सत्र

शिवराज सरकार बनने के बाद यह पहला मौका होगा, जब विधानसभा का सत्र पूर्ण रूप से आयोजित किया जाएगा. मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र 22 फरवरी सोमवार से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. राज्यपाल आनंदी पटेल की अनुमोदित अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने जारी कर दी है. मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का यह आठवां सत्र होगा.

सोमवार से MP विधानसभा का सत्र, 2 मार्च को पेश होगा बजट

33 दिन के सत्र में होंगी 23 बैठक, बजट भी होगा पेश

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के मुताबिक विधानसभा के 33 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 23 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी. इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2021-2022 का बजट भी पेश होगा और शासकीय-अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे.

साइकिल से विधानसभा जाएंगे विधायक

कांग्रेस विधायक विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा साइकिल से जाएंगे. लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का विरोध कांग्रेस करेगी. साइकिल जाने वालों में कांग्रेस के बड़े नेता भी होंगे.

हम विधानसभा गधे से जाएंगे या घोड़े से पार्टी तय करेगी: गोविंद सिंह

2 मार्च को पेश होगा बजट

माना जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट सत्र 2 मार्च को प्रस्तुत हो सकता है. राज्य सरकार खर्चों में कटौती कर करीब 3000 करोड़ रुपए बचाने की कोशिश कर रही है. जिससे इस राशि का उपयोग कर्मचारियों को डीए देने में किया जा सके.

इसके अलावा सरकार कृषि के बजट में भी 10000 करोड़ की बढ़ोतरी कर सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार को अगले साल केंद्र से जीएसटी के रूप में 13768 करोड़ से बढ़कर 16881 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है. वहीं अन्य करों सहित केंद्र से अगले साल मध्य प्रदेश को 8874 करोड़ से ज्यादा मिलने हैं. कैबिनेट की बैठक में आधा दर्जन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

गिरीश गौतम होंगे MP विधानसभा अध्यक्ष

गिरीश गौतम मध्य प्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे. विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए गिरीश गौतम ने नामांकन कर दिया है. CM शिवराज और नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में गिरीश गौतम ने नामांकन दाखिल किया. गिरीश गौतम रीवा के देवतालाब से बीजेपी विधायक हैं. इससे पहले एमपी विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विंध्य से 3 नामों पर चर्चा चल रही थी. गिरीश गौतम, केदार शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला दावेदारों की रेस में शामिल थे.

17 साल बाद विंध्य से होगा MP विधानसभा अध्यक्ष

17 साल बाद विंध्य को विधानसभा अध्यक्ष का पद गिरीश गौतम के रुप में मिलेगा. इसकी सबसे बड़ी वजह थी कि शिवराज कैबिनेट में विंध्य से प्रतिनिधित्व नहीं था. जिसके बाद क्षेत्रीय प्रतिनिधि लगातार मांग कर रहे थे कि क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. अब क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का पद गिरीश गौतम को दिया जा रहा है. गिरीश गौतम चार बार के विधायक हैं.

विंध्य को गिफ्ट: गिरीश गौतम होंगे MP विधानसभा अध्यक्ष

गिरीश गौतम को जानिए

  • 4 बार विधायक रहे हैं गिरीश गौतम
  • 2003 में पहली बार बने विधायक
  • गौतम विधानसभा के 18वें अध्यक्ष होंगे
  • 1972 में छात्र राजनीति में आए थे
  • विंध्य में गिरीश गौतम की है मजबूत पकड़
  • विंध्य में बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं गिरीश गौतम
  • मजदूरों-किसानों के संघर्ष के लिए जाने जाते हैं

भोपाल। 22 फरवरी से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. जिसे लेकर रविवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि किस तरह से कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए सदन की कार्यवाही को चलाना है. इसके अलावा जो लोग कोरोना संक्रमित हैं, अगर उनसे बजट सत्र के दौरान वोट डलवाना है तो उसको लेकर क्या व्यवस्थाएं की जाएगी.

सर्वदलीय बैठक

मीडिया कवरेज को लेकर हुई चर्चा

सर्वदलीय बैठक में खासतौर से कोरोना संक्रमण से बचते हुए सदन की कार्यवाही को किस तरीके से स्वरूप से चलाना है, उस पर चर्चा की गई. इसके साथ ही मीडिया कवरेज के लिए मीडिया की एंट्री पर भी चर्चा की गई. अगर सदन में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान होता है, तो ऐसे में कोरोना संक्रमित विधायकों का मतदान कैसे कराया जाए इस पर भी चर्चा की गई.

बैठक में ये हुए शामिल

  • प्रोटेम स्पीकर रामश्वेर शर्मा
  • CM शिवराज सिंह चौहान
  • विधानसभा में सचेतक डॉ. गोविंद सिंह
  • संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा
  • सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया
  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष एनपी प्रजापति
  • इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बैठक में शामिल नहीं हुए.

15 वीं विधानसभा का 8वां सत्र

शिवराज सरकार बनने के बाद यह पहला मौका होगा, जब विधानसभा का सत्र पूर्ण रूप से आयोजित किया जाएगा. मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र 22 फरवरी सोमवार से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. राज्यपाल आनंदी पटेल की अनुमोदित अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने जारी कर दी है. मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का यह आठवां सत्र होगा.

सोमवार से MP विधानसभा का सत्र, 2 मार्च को पेश होगा बजट

33 दिन के सत्र में होंगी 23 बैठक, बजट भी होगा पेश

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के मुताबिक विधानसभा के 33 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 23 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी. इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2021-2022 का बजट भी पेश होगा और शासकीय-अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे.

साइकिल से विधानसभा जाएंगे विधायक

कांग्रेस विधायक विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा साइकिल से जाएंगे. लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का विरोध कांग्रेस करेगी. साइकिल जाने वालों में कांग्रेस के बड़े नेता भी होंगे.

हम विधानसभा गधे से जाएंगे या घोड़े से पार्टी तय करेगी: गोविंद सिंह

2 मार्च को पेश होगा बजट

माना जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट सत्र 2 मार्च को प्रस्तुत हो सकता है. राज्य सरकार खर्चों में कटौती कर करीब 3000 करोड़ रुपए बचाने की कोशिश कर रही है. जिससे इस राशि का उपयोग कर्मचारियों को डीए देने में किया जा सके.

इसके अलावा सरकार कृषि के बजट में भी 10000 करोड़ की बढ़ोतरी कर सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार को अगले साल केंद्र से जीएसटी के रूप में 13768 करोड़ से बढ़कर 16881 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है. वहीं अन्य करों सहित केंद्र से अगले साल मध्य प्रदेश को 8874 करोड़ से ज्यादा मिलने हैं. कैबिनेट की बैठक में आधा दर्जन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

गिरीश गौतम होंगे MP विधानसभा अध्यक्ष

गिरीश गौतम मध्य प्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे. विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए गिरीश गौतम ने नामांकन कर दिया है. CM शिवराज और नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में गिरीश गौतम ने नामांकन दाखिल किया. गिरीश गौतम रीवा के देवतालाब से बीजेपी विधायक हैं. इससे पहले एमपी विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विंध्य से 3 नामों पर चर्चा चल रही थी. गिरीश गौतम, केदार शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला दावेदारों की रेस में शामिल थे.

17 साल बाद विंध्य से होगा MP विधानसभा अध्यक्ष

17 साल बाद विंध्य को विधानसभा अध्यक्ष का पद गिरीश गौतम के रुप में मिलेगा. इसकी सबसे बड़ी वजह थी कि शिवराज कैबिनेट में विंध्य से प्रतिनिधित्व नहीं था. जिसके बाद क्षेत्रीय प्रतिनिधि लगातार मांग कर रहे थे कि क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. अब क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का पद गिरीश गौतम को दिया जा रहा है. गिरीश गौतम चार बार के विधायक हैं.

विंध्य को गिफ्ट: गिरीश गौतम होंगे MP विधानसभा अध्यक्ष

गिरीश गौतम को जानिए

  • 4 बार विधायक रहे हैं गिरीश गौतम
  • 2003 में पहली बार बने विधायक
  • गौतम विधानसभा के 18वें अध्यक्ष होंगे
  • 1972 में छात्र राजनीति में आए थे
  • विंध्य में गिरीश गौतम की है मजबूत पकड़
  • विंध्य में बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं गिरीश गौतम
  • मजदूरों-किसानों के संघर्ष के लिए जाने जाते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.