भोपाल। गर्मी से राहत के लिए प्रदेशवासियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल गर्मी इसी तरह बनी रहेगी क्योंकि इस समय प्रदेश में ऐसा कोई सिस्टम एक्टिव नहीं हैं जो बढ़ते तापमान को नियंत्रित कर सकें.
मौसम विभाग के उदय सरवटे बताते हैं कि इस समय हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी है, ये हवाएं राजस्थान और पाकिस्तान की ओर से आती हैं. चूंकि इस समय राजस्थान-पाकिस्तान के क्षेत्र बहुत तपता है इसलिए वहां पर बनने वाली गर्म हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में भी गर्मी बढ़ रही है और लू भी चल रही है.
ग्वालियर, खरगोन, सागर, खंडवा में लू के लिए अलर्ट जारी है. वहीं राजधानी भोपाल की बात की जाएं तो यहां लू के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है.