भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, इंदौर, गुना सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. भारी बारिश के चलते प्रशासन ने कई जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम वैज्ञानिक केपीके शाह ने बताया कि इस समय इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग में पिछले 24 घण्टों में अच्छी बारिश हुई है. साथ ही पूर्वी मध्यप्रदेश में ठीक- ठाक बारिश दर्ज की गई है. वहीं बारिश के चलते मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, राजगढ़, देवास, सीहोर, नीमच, अगर, उज्जैन, धार बड़वानी, बुराहनपुर भारी बारिश के चलते हाई अलर्ट पर हैं.
अब तक राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज 978.8 मिमी दर्ज की गई है. इसके अलावा होशंगाबाद में 863.1 मिमी, मंदसौर में 855.2 मिमी, मंडला में 848.8 मिमी, सीहोर में 838.8 मिमी, रायसेन में 829.9 मिमी, झाबुआ में 829.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है.