भोपाल। उप चुनाव के मौसम में नेताओं का दल बदलना जारी है, कई बड़े अपने दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं, इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने बीजेपी को झटका देते हुए सुमावली विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार रहे अजब सिंह कुशवाहा और बदनावर जिला पंचायत के सदस्य ध्रुव नारायण सिंह ने कमल को छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
सुमावली से 2018 विधानसभा में बीजेपी के उम्मीदवार अजब सिंह कुशवाहा ने कमलनाथ और बाकी नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की तो वहीं इसके अलावा बदनावर जिला पंचायत के सदस्य ध्रुव नारायण सिंह को कांग्रेस ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई है. इनके साथ ही दर्जन भर से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पार्टी में शामिल होने के बाद अजब सिंह कुशवाह आत्मविश्वावास से भरे नजर आए उन्होंने कहा, 'बीजेपी अगर सुमावली सीट पर मजबूत है तो आज चुनाव करा लें दिख जाएगा कौन जीत रहा है कौन हार रहा है.'
बता दें पिछले विधानसभा चुनाव में अजब सिंह कुशवाह को सुमावली सीट से 53000 वोट मिले थे, खबर है कि बीजेपी के तय माने जा रहे उम्मीदवार एदल सिंह कंसाना के सामने कांग्रेसी अजब सिंह कुशवाह को सुमावली से उम्मीदवार बना सकती है.
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले दूसरे नेता ध्रुव नारायण सिंह का कहना है कि जिस तरह से बदनावर की जनता के साथ धोखा हुआ है. उस कारण से वो कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस इससे पहले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और ग्वालियर चंबल के कई बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख नेताओं को कांग्रेस ज्वाइन करवा चुकी है.