भोपाल। एम्स हॉस्पिटल के लिए जरूरी स्टाफ,मशीनरी और बाकी की सुविधाएं अब तक पूरी नहीं हो पायी है जिसके चलते इन्हें शुरू नहीं किया गया है. पर अब मिली जानकारी के मुताबिक एम्स की गवर्निंग बॉडी के चैयरमेन प्रोफेसर वाई के गुप्ता ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी पहले से नहीं थी. इस वजह से ओटी सेवा में देरी हो गई. लेकिन अब जानकारी मिलने का बाद अस्पताल प्रबन्धन इन 24 ओटी में से तीन ओटी को शुरू करने के लिए इन्हें ग्राउंड फ्लोर में से फर्स्ट फ्लोर में शिफ्ट करने में जुटा हुआ है.
दरअसल प्रोफेसर वाइ.के गुप्ता एम्स भोपाल में दौरे के लिए यहां पर आए थे जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने ओटी को अब जल्द से जल्द शुरू कराने का आदेश दिया है.
जनवरी में एम्स के पहले दीक्षांत समारोह के समय इन 24 ओटी का उद्घाटन नीति आयोग के सदस्य और एमसीआई के चैयरमेन प्रोफेसर वीके पॉल,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन,प्रोफ़ेसर गुप्ता और एम्स डायरेक्टर प्रो सरमन सिंह ने किया था पर लापरवाही के चलते यहां पर जरूरी सुविधाओं का अभाव रहा और इन्हें शुरू नहीं किया जा सका.