ETV Bharat / state

AIIMS में अटका पड़ा रिक्रिएशन सेंटर, तनावमुक्त रहने के लिए प्रबंधन ने किया था बनाने का ऐलान - एम्स के छात्रों के लिए मनोरंजन केंद्र

एम्स भोपाल में छात्रों के लिए बनने वाला रिक्रिएशन सेंटर का रुका हुआ है. तनाव में आकर छात्रा की खुदकुशी के बाद प्रबंधन ने तनाव मुक्त रहने के लिए ये सेंटर बनाने का ऐलान किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 10, 2023, 8:46 PM IST

भोपाल। AIIMS के छात्रों में फैले तनाव और उन्हें काम के साथ पढ़ाई के बोझ से दूर रखने के लिए एम्स प्रबंधन ने यहां रिक्रिएशन सेंटर यानी मनोरंजन केंद्र खोलने की बात कही थी. यह रीक्रिएशन सेंटर छात्रों के लिए बनाया जा रहा था. जिसमें उनके मनोरंजन के लिए तमाम सुविधाएं होने की बात कही गई थी लेकिन 7 से 8 महीने का समय गुजर जाने के बाद भी यह मनोरंजन केंद्र यानी रीक्रिएशन सेंटर अभी तक एम्स भोपाल में शुरू नहीं हो पाया है. एम्स में पिछले साल अगस्त के महीने में एक सेकंड ईयर की छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद जांच में यह भी सामने आया था कि छात्रा काफी समय से तनाव में थी और 2 महीने से कुछ गोलियां भी ले रही थी.

नहीं शुरु हुआ सेंटर का काम: इस मनोरंजन केंद्र के नाम पर एम्स की बिल्डिंग में सिर्फ एक हॉल ही आवंटित हुआ है. जिस पर भी अभी ताला लगा हुआ होता है. मेडिकल के छात्रों के बीच तनाव को कम करने के लिए इस मनोरंजन केंद्र को पिछले साल ही शुरू करने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक ये शुरू होना तो दूर, हॉल में अन्य जरूरत की चीजें भी मौजूद नहीं है और यह हॉल खाली ही पड़ा है. यह रिक्रिएशन सेंटर फुटबॉल ग्राउंड के पास बनी बिल्डिंग में बनाया जाना प्रस्तावित है.

ये मिलेगी सुविधा: इस रिक्रिएशन सेंटर यानी मनोरंजन केंद्र में डॉक्टर्स के लिए इंडोर गेम्स के साथ ही जिम और लाइब्रेरी की सुविधा भी शुरू करने की बात कही जा रही थी. जिसके माध्यम से इसमें आने वाले डॉक्टर या जूनियर डॉक्टर जो भी हो वह कुछ इंडोर गेम्स भी खेल सकें. जिसमें कैरम, शतरंज, स्नूकर आदि शामिल थे. जिम होने से छात्रों को कुछ समय फिटनेस पर भी ध्यान देने को मिल जाता.

जल्द शुरू करने की मांग: इसको लेकर एम्स के जूनियर डॉक्टर कैमरे के सामने तो कुछ नहीं कहते और ना ही नाम बताते हैं, लेकिन इतना जरूर कहते हैं कि अगर यह मनोरंजन केंद्र शुरू हो जाता तो उन्हें निश्चित ही कुछ समय रिलैक्स करने के लिए जरूर मिल जाता क्योंकि भागमभाग भरी जीवनशैली और काम के तनाव के बीच थोड़ा समय खुद के लिए भी निकालना होता है. ऐसे में यहां होने वाली एक्टिविटी के माध्यम से वह अपना समय उपयोग कर लेते लेकिन यह अभी तक शुरू नहीं हो पाया है जिसे जल्द शुरू होना चाहिए.

  1. प्रदूषण से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव के अध्ययन के लिये AIIMS और MPPCP के बीच MOU
  2. MP जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए ग्वालियर DRD और Bhopal AIIMS अधिकृत

तेजी से हो रहा काम: इस बारे में स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के डीन और इस रीक्रिएशन सेंटर के इंचार्ज डॉ. बालकृष्ण का कहना है कि रीक्रिएशन सेंटर का काम तेजी से हो रहा है. क्योंकि इसमें इंडोर खेलों के साथ ही जिम की भी सुविधा छात्रों के लिए रहेगी. इसलिए उस लिहाज से इसे बनने में थोड़ा समय और लगेगा. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल तो इस रीक्रिएशन सेंटर के इंचार्ज इसके जल्द पूरा होने की बात कह रहे हैं, लेकिन ये कितनी जल्दी बनकर तैयार होगा और छात्रों को सुविधाएं कब तक मिल पाएंगी फिलहाल यह निश्चित नहीं है.

भोपाल। AIIMS के छात्रों में फैले तनाव और उन्हें काम के साथ पढ़ाई के बोझ से दूर रखने के लिए एम्स प्रबंधन ने यहां रिक्रिएशन सेंटर यानी मनोरंजन केंद्र खोलने की बात कही थी. यह रीक्रिएशन सेंटर छात्रों के लिए बनाया जा रहा था. जिसमें उनके मनोरंजन के लिए तमाम सुविधाएं होने की बात कही गई थी लेकिन 7 से 8 महीने का समय गुजर जाने के बाद भी यह मनोरंजन केंद्र यानी रीक्रिएशन सेंटर अभी तक एम्स भोपाल में शुरू नहीं हो पाया है. एम्स में पिछले साल अगस्त के महीने में एक सेकंड ईयर की छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद जांच में यह भी सामने आया था कि छात्रा काफी समय से तनाव में थी और 2 महीने से कुछ गोलियां भी ले रही थी.

नहीं शुरु हुआ सेंटर का काम: इस मनोरंजन केंद्र के नाम पर एम्स की बिल्डिंग में सिर्फ एक हॉल ही आवंटित हुआ है. जिस पर भी अभी ताला लगा हुआ होता है. मेडिकल के छात्रों के बीच तनाव को कम करने के लिए इस मनोरंजन केंद्र को पिछले साल ही शुरू करने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक ये शुरू होना तो दूर, हॉल में अन्य जरूरत की चीजें भी मौजूद नहीं है और यह हॉल खाली ही पड़ा है. यह रिक्रिएशन सेंटर फुटबॉल ग्राउंड के पास बनी बिल्डिंग में बनाया जाना प्रस्तावित है.

ये मिलेगी सुविधा: इस रिक्रिएशन सेंटर यानी मनोरंजन केंद्र में डॉक्टर्स के लिए इंडोर गेम्स के साथ ही जिम और लाइब्रेरी की सुविधा भी शुरू करने की बात कही जा रही थी. जिसके माध्यम से इसमें आने वाले डॉक्टर या जूनियर डॉक्टर जो भी हो वह कुछ इंडोर गेम्स भी खेल सकें. जिसमें कैरम, शतरंज, स्नूकर आदि शामिल थे. जिम होने से छात्रों को कुछ समय फिटनेस पर भी ध्यान देने को मिल जाता.

जल्द शुरू करने की मांग: इसको लेकर एम्स के जूनियर डॉक्टर कैमरे के सामने तो कुछ नहीं कहते और ना ही नाम बताते हैं, लेकिन इतना जरूर कहते हैं कि अगर यह मनोरंजन केंद्र शुरू हो जाता तो उन्हें निश्चित ही कुछ समय रिलैक्स करने के लिए जरूर मिल जाता क्योंकि भागमभाग भरी जीवनशैली और काम के तनाव के बीच थोड़ा समय खुद के लिए भी निकालना होता है. ऐसे में यहां होने वाली एक्टिविटी के माध्यम से वह अपना समय उपयोग कर लेते लेकिन यह अभी तक शुरू नहीं हो पाया है जिसे जल्द शुरू होना चाहिए.

  1. प्रदूषण से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव के अध्ययन के लिये AIIMS और MPPCP के बीच MOU
  2. MP जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए ग्वालियर DRD और Bhopal AIIMS अधिकृत

तेजी से हो रहा काम: इस बारे में स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के डीन और इस रीक्रिएशन सेंटर के इंचार्ज डॉ. बालकृष्ण का कहना है कि रीक्रिएशन सेंटर का काम तेजी से हो रहा है. क्योंकि इसमें इंडोर खेलों के साथ ही जिम की भी सुविधा छात्रों के लिए रहेगी. इसलिए उस लिहाज से इसे बनने में थोड़ा समय और लगेगा. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल तो इस रीक्रिएशन सेंटर के इंचार्ज इसके जल्द पूरा होने की बात कह रहे हैं, लेकिन ये कितनी जल्दी बनकर तैयार होगा और छात्रों को सुविधाएं कब तक मिल पाएंगी फिलहाल यह निश्चित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.