भोपाल। प्रदेश में अगस्त महीने में हुई बारिश का किसानों की फसलों पर भारी असर पड़ा है. कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, प्रदेश सरकार की ओर से सीएम शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल लगातार ऐसे सभी जिलों का दौरा कर प्रशासन स्तर पर लगातार सर्वे करवा रहे हैं. इसे लेकर कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है.
सरकार बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित हुए किसानों को जल्द मुआवजा देने की तैयारी कर रही है. कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि प्रदेश में इस साल अत्यधिक बारिश होने के चलते प्रदेश के कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिनका सर्वे कार्य किया जा रहा है.
संकट के समय में किसानों ने दिया सहारा
कृषि मंत्री का कहना है कि प्रदेश के किसानों पर इस साल भयंकर आपदा आई है और यह प्राकृतिक आपदा है. लेकिन, राहत देने का काम सरकार का है और वह हम बखूबी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा यह मानना है कि जब देश में कोरोना का भारी संकट था. तब किसान और कृषि ही ऐसा क्षेत्र है, जिसने देश को संभाला है.
किसानों की हर संभव मदद की जाएगी
कृषिमंत्री ने कहा कि किसानों ने ही देश के लोगों के दोनों समय के भोजन की व्यवस्था की है. आज जब किसान पर संकट आया है, तो ऐसी स्थिति में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सभी उनके साथ खड़े हैं और किसानों को हर संभव मदद की जा रही है.
किसानों को चिंता की जरूरत नहीं
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं लगातार किसानों के बीच जा रहा हूं और खराब हो चुकी फसल का निरीक्षण भी कर रहा हूं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार सक्रिय हैं और किसानों के बीच जा रहे हैं. जहां-जहां फसलें खराब हुई हैं, वहां लगातार सर्वे किया जा रहा है. सरकार किसानों के साथ है. प्रदेश के सभी किसानों की हर संभव मदद की जाएगी.
वहीं प्रदेश में होने वाले 27 विधानसभाओं पर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मंत्रियों को भी प्रभार दिया जाएगा, लेकिन यह विशेष अधिकार केवल मुख्यमंत्री का है. निश्चित रूप से जल्द ही इस पर भी निर्णय किया जाएगा.